Stocks to BUY: शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव के बावजूद रिटेल निवेशक स्टॉक्स में अपना भरोसा दिखा रहे हैं. चुनाव और बजट के बाद सरकारी शेयरों में फिर से तेजी दिखने लगी है, वहीं कुछ स्टॉक्स अभी सुस्त हैं, लेकिन अगली तिमाहियों के लिए बढ़िया आउटलुक दिखा रहे हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए अपने स्टॉक्स में कुछ अच्छे स्टॉक्स शामिल करना चाहते हैं तो आपके लिए ऐसे ही एक स्टॉक पर रेकमेंडशन आ रही है. 

Concor पर आई BUY की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने Container Corporation पर खरीदारी की राय दी है. ये सरकारी स्टॉक है और कंपनी शिपिंग कंटेनर की हैंडलिंग का काम करती है. हाल ही में कंपनी ने 1QFY25 के लिए नतीजे पेश किए थे, जो अनुमान से थोड़े नरम रहे. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि इस शेयर में 1 साल के लिए निवेश करके चल सकते हैं. स्टॉक मौजूदा भाव से 25% तक की तेजी दिखा सकता है. टारगेट प्राइस 1195 रुपये पर रखा है.

Concor के कैसे रहे नतीजे और क्या है आउटलुक?

कॉनकोर (कंटेनर कॉर्पोरेशन) ने Q1 FY25 में 9.3% सालाना बढ़ोतरी के साथ 20.9 अरब रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, हालांकि यह तिमाही आधार पर 9.5% कम रही. EBITDA 4.3 अरब रुपये रहा, जिसमें सालाना 10.3% की वृद्धि हुई, लेकिन तिमाही आधार पर 11.7% की गिरावट आई. कुल मिलाकर, कंपनी का शुद्ध लाभ 4.6% बढ़कर 2.55 अरब रुपये हो गया. मैनेजमेंट ने भविष्य में 18% वृद्धि का अनुमान लगाया है, जिसमें एक्सिम में 15% और घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि शामिल है.

वित्त वर्ष 2014 में कॉनकॉर का कैपेक्स 7.5 बिलियन रुपये था और वित्त वर्ष 2015 में 6.1 बिलियन रुपये को पार करने की उम्मीद है. कंपनी हर महीने 700-800 कंटेनर जोड़ रही है और 500 थोक सीमेंट टैंक कंटेनर का ऑर्डर दिया है, जो तीसरी तिमाही से शुरू होगा.