Stocks to BUY: तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद बैटरी बनाने वाली एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है और अग्रेसिव टारगेट दिया है. एक साल में इस स्टॉक ने 70  फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 24 जनवरी को यह शेयर 315 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Q3 रेवेन्यू में सालाना आधार पर 13% और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 10% का ग्रोथ दर्ज किया गया.

Exide Industries Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, तीसरी तिमाही में Exide Industries का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13 फीसदी उछाल के साथ 3841 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 10 फीसदी ग्रोथ के साथ 440 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 223 करोड़ रुपए से बढ़कर 240 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 2.63 रुपए से बढ़कर 2.83 रुपए पर पहुंच गया.

Exide Industries Share Price Target

रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने इस स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 400 रुपए पर बरकरार रखा है. वर्तमान स्तर से यह 27 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक और ऑपरेटिंग इनकम उम्मीद से बेहतर बढ़ी. ऑटोमोटिव एंड इंडस्ट्रियल सेगमेंट में ग्रोथ का फायदा इस कंपनी को भी मिलेगा. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट मे भी एंट्री ले रही है. लीथियम बैटरी फेसिलिटी FY25 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन हो जाएगा जिसका बड़ा फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म का ग्रोथ आउटलुक दमदार है.

Exide Industries Share Price History

Exide Industries का शेयर 315 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 342 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 170 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 26800 करोड़ रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 27 फीसदी और एक साल में 71 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)