ब्लॉकबस्टर रिजल्ट के बाद DLF पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 35% अपसाइड का टारगेट; 1 साल में दिया 115% रिटर्न
Stocks to BUY: तीसरी तिमाही में दमदार रिजल्ट पेश करने के बाद ब्रोकरेज DLF Share को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया है. 35 फीसदी अपसाइड के लिए जानें नया टारगेट प्राइस.
Stocks to BUY: तीसरी तिमाही में ब्लॉकबस्टर रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF को लेकर बुलिश है. Q3 में कंपनी का रेवेन्यू 1644 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 26 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 649 करोड़ रुपए रहा. 9047 करोड़ की न्यू सेल्स बुकिंग दर्ज की गई जो किसी एक तिमाही के लिए ऑल टाइम हाई है. यह शेयर इस हफ्ते 758 रुपए (DLF Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
DLF Q3 Result Updates
DLF के तीसरी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर ग्रॉस मार्जिन 56% रहा. ऑपरेशन से 1108 करोड़ रुपए का सरप्लस कैश जेनरेशन हुआ. इसके साथ ही कंपनी का नेट कैश 1246 करोड़ रुपए हो गया है. Q3 में न्यू सेल्स बुकिंग सालाना आधार पर 261 फीसदी उछाल के साथ 9047 करोड़ रुपए रही. इस तिमाही में कंपनी ने कई सारे प्रोजेक्ट्स को भी लॉन्च किया है.
Q3 में 3 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए गए
DLF ने बताया कि Q3 में 3 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए गए हैं, जिनका क्षेत्रफल 5 मिलियन स्क्वॉयर फुट है. सभी प्रोडक्ट सेगमेंट में हेल्दी डिमांड देखा जा रहा है. खासकर गुरुग्राम में कंपनी ने जो दो प्रोजेक्ट लॉन्च किया है वह कंप्लीट सोल्ड हो चुका है. FY24 के नौ महीनों में कंपनी की सेल्स बुकिंग 13316 करोड़ रुपए हो गई है. मैनेजमेंट का मानना है कि FY24 के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया जाएगा.
DLF Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
नुवामा ने दमदार रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. अपना टारगेट 992 रुपए से बढ़ाकर 1021 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 758 रुपए के स्तर पर है. यह टारगेट 35 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि प्री-सेल्स ग्रोथ दमदार है. हाउसिंग डिमांड मजबूत है. FY25 के लिए प्रोजेक्ट पाइपलाइन शानदार है. नए लॉन्च इस कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर होगा. इन्हीं तमाम कारणों से ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश है.
DLF Share Price History
डीएलएफ का शेयर 758 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 815 रुपए और ऑल टाइम हाई 1225 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 6 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी, एक साल में 115 फीसदी का और तीन साल में 180 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:35 AM IST