Stocks to Buy: तीसरी तिमाही (Q3FY23) के लिए रिजल्‍ट सीजन शुरू हो गया है. नतीजों के दम पर आगे कई सेक्‍टर और चुनिंदा स्‍टॉक्‍स में तेजी देखने को मिल सकती है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने उम्‍मीद जताई है कि फाइनेंस सेक्‍टर के लिए Q3FY23 एक और मजबूत तिमाही होगी. खासकर बैंकों की बात करें, तो उनके दमदार नतीजों की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान बैंकों की एसेट क्‍वालिटी बेहतर होने के साथ-साथ लोन ग्रोथ में भी तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक को अपनी टॉप पिक बताया है.

बैंकिंग पर क्‍या है क्रेडिट सुईस की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) का कहना है कि बैंकों के लिए Q3FY23 एक और दमदार तिमाही हो सकती है. बैंकों के नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) में और इजाफा होने की उम्‍मीद है. साथ ही साथ बैंकों की लोन ग्रोथ भी बेहतर बनी रह सकती है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एसेट क्‍वालिटी का ट्रेंड भी पिछली तिमाही में बेहतर बना रह सकता है. जहां तक बड़े बैंकों की बात है, उनकी एसेट क्‍वालिटी और ज्‍यादा बेहतर हो सकती है. सरकारी (PSU) बैंकों में भी क्रेडिट कॉस्‍ट का ट्रेंड नीचे दिख रहा है. बैंक ने Q3 नतीजों से पहले जिन स्‍टॉक्‍स को अपनी पिक्‍स बताया है, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक  शामिल हैं.

SBI और ICICI बैंक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग 

क्रेडिट सुईस ने सरकारी क्षेत्र के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और प्राइवेट सेक्‍टर के ICICI बैंक पर अपनी आउटपरफॉर्म (Outperform) की राय बरकरार रखी है. इस रेटिंग का मतलब यह कि इन बैंकों के सेक्‍टर अपने पीयर ग्रुप से बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. 

क्रेडिट सुईस ने SBI पर 730 का टारगेट दिया है. 10 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 595 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से इस PSU स्‍टॉक में निवेशकों को करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

क्रेडिट सुईस ने ICICI बैंक पर 1075 का लक्ष्‍य दिया है. 10 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 861 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से इस बैंक शेयर में आगे करीब 25 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें