Stocks to Buy: Paytm में जल्द लौटेगी तगड़ी तेजी! CLSA, Citi ने दी Buy की सलाह, 128% उछल सकता है शेयर
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि लोन और क्रेडिट कार्ड डिस्ट्रिब्यूशन पेटीएम के लिए रेवेन्यू ग्रोथ ड्राइवर्स बनेंगे. Citi ने भी पेटीएम के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: Paytm की ऑपरेटर One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. पेटीएम का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 75 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. स्टॉक प्राइस करेक्शन से रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल हुआ है. इसके चलते ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने पेटीएम शेयर पर रेटिंग Sell से अपग्रेड कर Buy कर दी है. इस साल अब तक शेयर 64 फीसदी से ज्यादा की टूट चुका है. CLSA का कहना है कि लोन और क्रेडिट कार्ड डिस्ट्रिब्यूशन पेटीएम के लिए रेवेन्यू ग्रोथ ड्राइवर्स बनेंगे. इससे पहले, Citi ने भी पेटीएम के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी.
Paytm: 128% उछलेगा शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने शेयर पर रेटिंग 'सेल' से अपग्रेड कर 'बॉय' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 रुपये दिया है. वहीं, Citi ने 1055 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 28 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 462 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 128 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.
लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्टॉक्स में निराशा किया है. NSE पर स्टॉक ने 23 नवंबर 2022 को 438.35 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 75 फीसदी टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.
Paytm पर क्या है CLSA की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA का कहना है कि पेटीएम के शेयर में करेक्शन के बाद रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल हुआ है. लोन और क्रेडिट कार्ड डिस्ट्रिब्यूशन से रेवेन्यू ग्रोथ को बूस्ट मितलेगा. कई निवेशकों का मानना है कि बढ़ते लेंडिंग बिजनेस से कुछ अनिश्चितता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा भाव पर शेयर खरीदारी के लिहाज से बेहतर नजर आ रहा है. अगली 4-6 तिमाही में कैश बर्न खत्म होने की उम्मीद है. प्री-आईपीओ निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी शेयर के लिहाज से नियर टर्म रिस्क है.
इससे पहले, ब्रोकरेज फर्म Citi ने कहा था कि पेटीएम का शेयर @5xFY24E EV/Contribution Profits पर ट्रेड कर रहा है. डिजिटल पेमेंट्स में Pay U के मुकाबले पेटीएम का मार्केट शेयर बढ़ा है. एक्टिव कस्टमर बेस में कंपनी की तेज ग्रोथ देखने को मिल रही है. हालांकि, मौजूदा प्री-आईपीओ शेयरहोल्डर्स की ओर से बिकवाली का जोखिम आगे भी है. फिनटेक स्पेस काफी कॉम्पिटेटिव है लेकिन वैल्यू बेहतर है और जोखिम दूर हो गए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
10:50 AM IST