बाजार बंद होने से ठीक पहले एक्सपर्ट ने दिए 2 शेयर; एक का भाव ₹100 से भी कम, चेक करें टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: विकास सेठी की माने तो इन दोनों शेयरों में पैसा लगाकर निवेशकों को बंपर मुनाफा मिल सकता है. विकास सेठी ने जिन दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, वो हैं Tracxn Technologies और RateGain Travel को चुना है .
Stocks to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में ठीक-ठाक तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट और सेठी फिनमार्ट के फाउंडर विकास सेठी ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट ने कैश मार्केट से इन 2 शेयरों को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. विकास सेठी की माने तो इन दोनों शेयरों में पैसा लगाकर निवेशकों को बंपर मुनाफा मिल सकता है. विकास सेठी ने जिन दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, वो हैं Tracxn Technologies और RateGain Travel को चुना है और इन दोनों शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है.
Tracxn Technologies में खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है. मौजूदा समय में शेयर का भाव 100 रुपए से भी कम है. ये कंपनी मार्केट इंटेलिजेंस डाटा प्रोवाइड करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर्स काफी एक्सपीरियंस हैं. इसके अलावा इस शेयर में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 29 फीसदी के आसपास है.
Tracxn Technologies - Buy
-
CMP - 72
-
Target - 80
-
Stop Loss - 68
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का आईपीओ 80 रुपए के प्राइस बैंड के साथ ही आया था और उसके बाद इस शेयर में करेक्शन देखने को मिला और अब ये शेयर 80 के लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं.
RateGain Travel में दांव लगाने सलाह
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने इस शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिहाज से 410 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा 380 रुपए का स्टॉप लॉस (Stop Loss) लगाने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए काम करता है.
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास 1500 के आसपास कस्टमर्स हैं. ये कंपनी Lemon Tree और OYO जैसे कस्टमर्स को कैटर करती है. कंपनी ने मई 2023 में 33 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जो कि मई 2022 में 11 करोड़ रुपए का था. इस कंपनी का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें