Stocks to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान के साथ खुला और सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty 50) में खरीदारी देखने को मिली. बाजार में तेजी के बीच पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने रिटेल निवेशकों (Retail Investors) को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. 

Sandeep Jain ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए  ITD Cementation को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक एशियाई देश थाईलैंड की कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये उनकी फेवरेट कंपनियों में से एक है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इससे पहले 2 बार भी इस स्टॉक को जेम्स में कवर किया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ITD Cementation - Buy

  • CMP - 128
  • Target Price - 143/150
  • Duration - 4-6 महीने

एक्सपर्ट ने बताया कि अगर बजट 2023 (Union Budget 2023) में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई भी ऐलान होता है तो इस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है.  एक्सपर्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

पहले तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 20-22 फीसदी के आसपास है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)