Eicher Motors के निवेशकों को क्या करना चाहिए? शेयर खरीदें या बेचें, Q3 के बाद देखें ब्रोकरेज की स्ट्रैटजी
Eicher Motors Share Price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. बीते एक साल में शेयर 22 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Eicher Motors Share Price: आयशर मोटर्स के स्टॉक में बुधवार (15 फरवरी) को करीब 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजों के बाद शेयर में अच्छी रैली आई है. कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़ा है. वहीं कंपनी की इनकम में भी इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने आयशर मोटर्स के स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. बीते एक साल में शेयर 22 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Eicher Motors: स्टॉक खरीदें या बेचें
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 4511 से घटाकर 4007 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) में मार्जिन कम रहने के चलते 3Q नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर रहे हैं. रॉयल एनफील्ड में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. साथ ही कीमतें बढ़ने से मार्जिन में इजाफा हो सकता है.
जेफरीज (Jefferies) ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 4250 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3Q EBITDA सालाना आधार पर 47 फीसदी रहा, जोकि अनुमान के मुताबिक है.
सिटी (Citi) ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 4300 से बढ़ाकर 4400 रुपये कर दिया है. सिटी का कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Eicher Motors पर 3,625 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने आयशर मोटर्स पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 3553 रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की शेयर पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग है. टारगेट 3420 से घटाकर 3365 किया है. HSBC ने 3300 के लक्ष्य के साथ 'होल्ड' करने की सलाह दी है.
Eicher Motors: कैसे रहे Q3 नतीजे
आयशर मोटर्स का तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 62.42 फीसदी बढ़कर 740.84 करोड़ रुपये होगा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 456.13 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 3,913.32 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में 2,972.79 करोड़ था. कंपपनी का कुछ खर्च भी बढ़कर 2,415.79 करोड़ से बढ़कर 3,006.19 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)