Stock to Buy: इस फाइनेंस कंपनी के शेयर में बनेगा पैसा! मिल सकता है 34% रिटर्न! Q3 के बाद Buy की सलाह, देखें टारगेट
Stocks to Buy: LIC हाउसिंग ने सोमवार को दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 फीसदी घटा है. फाइनेंस की लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा गिरा है. हालांकि, कंपनी की इंटरेस्ट इनकम (NII) में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
Stocks to Buy: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC Housing Finance (LICHFL) के शेयर में मंगलवार (7 फरवरी) को शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई. उसके बाद शेयर में गिरावट है. LIC हाउसिंग ने सोमवार को दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए. तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 फीसदी घटा है. फाइनेंस की लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा गिरा है. हालांकि, कंपनी की इंटरेस्ट इनकम (NII) में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस LIC हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
LIC Housing Finance: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 480 से बढ़ाकर 520 रुपये कर दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. हालांकि, नेट प्रॉफिट अनुमान से कम रहा. क्रेडिट कास्ट अनुमान से ज्यादा बढ़ने का असर कंपनी के मुनाफे पर देखा गया. तिमाही के दौरान कंपनी का डिस्बर्समेंट कमजोर रहा.
जेफरीज (Jefferies) ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 500 रुपये रखा है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की LIC हाउसिंग फाइनेंस पर 'अंडरवेट' की राय 320 के लक्ष्य के साथ बनाए रखी है.
LIC Housing Finance: 34% उछल सकता है शेयर
LIC हाउसिंग फाइनेंस पर CLSA ने सबसे बुलिश 520 का लक्ष्य रखा है. 6 फरवरी 2023 को शेयर 388 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 34 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल का शेयर का रिटर्न लगभग सपाट रहा है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 2 फीसदी की बढ़त पर दिखाई दे रहा है.
LIC Housing Finance: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे
LIC हाउसिंग फाइनेंस का तीसरी तिमाही (Q3FY23) में नेट प्रॉफिट 37.4 फीसदी घटकर 480.30 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 767 करोड़ रुपये था. कंपनी के मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह फाइनेंस की लागत में हुई बढ़ोतरी रही. तिमाही के दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10.4 फीसदी बढ़कर 1,605.9 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,454.6 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)