Infosys: कमजोर Q4 के बावजूद स्टॉक बनाएगा पैसा! 34% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, 27% डिस्काउंट पर है शेयर
Infosys Share Price: कमजोर नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउसेस शेयर पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि कंपनी के डिजिटल सर्विसेज से मजबूत मोमेंटम दिखाई दे रहा है. हालांकि, वैश्विक अनिश्चितता खासकर यूएस मार्केट, ग्लोबल बैंकिंग संकट का असर कंपनी के ग्राहकों के खर्च पर पड़ सकता है.
Infosys Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे. कंपनी का नेट प्रॉफिट 7 फीसदी (YoY) घटकर 6,128 करोड़ रुपये रह गया. रेवेन्यू भी 2.3 फीसदी गिरकर 37,441 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इन्फोसिस का शेयर गुरुवार (13 अप्रैल) को 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. कमजोर नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउसेस इन्फोसिस के शेयर पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि कंपनी के डिजिटल सर्विसेज से मजबूत मोमेंटम दिखाई दे रहा है. हालांकि, वैश्विक अनिश्चितता खासकर यूएस मार्केट, ग्लोबल बैंकिंग संकट का असर कंपनी के ग्राहकों के खर्च पर पड़ रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. इन्फोसिस का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Infosys: 34% उछल सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस रेलीगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) ने इन्फोसिस के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1855 रुपये रखा है. 13 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1383 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 34.2 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज ने इन्फोसिस पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 1759 से घटाकर 1641 रुपये प्रति शेयर किया है.
ग्लोबल बाजारों में उठापटक का असर हाल के महीनों में आईटी शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इन्फोसिस एक साल में करीब 15 फीसदी गिरावट पर है. वहीं, अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. BSE पर इन्फोसिस ने 13 अप्रैल 2022 को 1,759.45 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था. इन्फोसिस का मार्केट कैप 5.76 लाख करोड़ रुपये है.
Infosys: क्या है ब्रोकरेज की राय
रेलीगेयर ब्रोकिंग का कहना है कि इन्फोसिस का उसके डिजिटल सर्विसेज से मजबूत मोमेंटम बना हुआ है. एट्रिशन रेट में कमी आई है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट खासकर अमेरिकी बाजारों में अनिश्चितता और बैंकिंग संकट के चलते ग्राहकों के खर्च को प्रभावित किया है. कंपनी मैनेजमेंट का नियर टर्म में कुछ सतर्क नजर आ रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि इन्फोसिस की ग्रोथ अस्थायी रूप से नरम हो सकती है क्योंकि यह अमेरिकी रीजन और फाइनेंशियल्स सर्विसेज सेगमेंट से 61% और 30% रेवेन्यू जेनरेट करती है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24E और FY25E के लिए अनुमान घटाया है. FY23-25E के लिए revenue/EBIT ग्राथ का अनुमान 13.0/15.6% CAGR है. रेलीगेयर ने इन्फोसिस पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है हालांकि टारगेट घटाकर 1855 किया है. यह FY25 EPS पर 23x का पीई मल्टीपल है.
ICICI Securities का कहना है कि इन्फोसिस का क्लाइंट्स के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडा में काफी ज्यादा एक्सपोजर है. इसमें स्पेंडिंग को लेकर क्लाइंट देरी कर रहे हैं. इसके चलते Q4FY23 में कंपनी के रेवेन्यू में तेज गिरावट देखने को मिली. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 4-7% है. H2FY24E में ग्रोथ में मजबूत रिकवरी देखने को मिल सकती है. FY24E में 6.4% कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है. FY25E/26E के लिए डबल डिजिट (13%/12.4%- CC terms) रेवेन्यू का अनुमान है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्लाउड माइग्रेशन/डिजिटाइजेशन को लेकर इंडस्ट्री के लिए स्ट्रक्चरल डिमांड से रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने FY24-26E के लिए EBIT अनुमान 11 फसीदी तक और EPS में 7 फीसदी तक की कमी की है. वहीं, स्टॉक के लिए खरीदारी की सलाह है, हालांकि टारगेट 7 फीसदी घटाकर 1641 रुपये किया है.
Infosys: कैसे रहे Q4FY23 नतीजे
इन्फोसिस का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 37441 करोड़ रुपये का रहा. EBIT (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स ) 7877 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस 4-7 फीसदी का रखा है. ऑपरेशनल मार्जिन का गाइडेंस 20-22 फीसदी का रखा है.
चौथी तिमाही में इन्फोसिस के प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. EBIT में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 21. बिलियन डॉलर रही जो दिसंबर तिमाही में 3.3 बिलियन डॉलर ही थी. एट्रिशन रेट में बड़ी गिरावट आई है. यह तिमाही आधार पर 24.3 फीसदी से घटकर 20.9 फीसदी रहा. डॉलर आधार पर रेवेन्यू 4554 मिलियन डॉलर का रहा. कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)