Rekha Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के इस क्वालिटी स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, निवेश की सलाह; मिल सकता है 25% का तगड़ा रिटर्न
Stock to Buy: स्टार हेल्थ का शेयर बीते एक महीने में शेयर होल्डर्स को 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. जबकि लंबी अवधि में शेयर का प्रदर्शन अच्छा नहीं. क्योंकि 6 महीने में शेयर का भाव 25 फीसदी तक टूट चुका है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार खरीदारी है. सेंसेक्स करीब 500 अंकों की मजबूती के साथ 59400 का आंकड़ा पार कर गया है. बाजार की जोरदार तेजी में अगर आप पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इंश्योरेंस सेक्टर में Star Health & allied के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट भी बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. CLSA के मुताबिक शेयर मौजूदा लेवल से करीब 25% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है.
शेयर पर CLSA ने रेटिंग किया अपग्रेड
CLSA ने स्टार हेल्थ के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड करते हुए खरीदारी की कर दी, जोकि पहले आउटपरफॉर्म था. साथ ही शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 700 कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने पहले शेयर पर 570 रुपए का टारगेट दिया था. बता दें कि इंश्योरेंस सेक्टर का यह शेयर बीते एक महीने में शेयर होल्डर्स को 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. जबकि लंबी अवधि में शेयर का प्रदर्शन अच्छा नहीं. क्योंकि 6 महीने में शेयर का भाव 25 फीसदी तक टूट चुका है.
Star Health शेयर से जुड़ी पॉजिटिव ट्रिगर्स
- Q3 में कंपनी के नेट प्रीमियम को बरकरार रखा और सॉलवेंसी रेश्यो में बढ़त देखने को मिली
- पिछले साल 232.3 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले इस साल 120.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ
- डिजिटल और Bancassurance नेटवर्क की रीजनल ग्रोथ से वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी
- Covid-19 और कस्टमर एंगेजमेंट से हेल्थ इंश्योरेंस में बढ़ोतरी हुई
- नई टैक्स रिजीम लागू होने से मांग पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा
- इंश्योरेंस सेक्टर की इस कंपनी ने कुल कर्ज को कम किया है
शेयर बाजार में तुफानी तेजी
शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 650 अंकों की मजबूती है. निफ्टी भी 17500 का स्तर पार कर गया है. बाजार की इस तेजी में मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 11% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं PSU बैंक स्टॉक्स में 6% तक का उछाल है, जिसमें UBI, Bank of India समेत अन्य दिग्गज सरकारी बैंकों के शेयर शामिल हैं.