Stocks to Buy: ग्‍लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते गुरुवार को घरेलू बाजारों में तगड़ी‍ गिरावट है. कमजोरी भरे बाजार में भी कॉरपोरेट अपडेट के दम पर कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी देखी जा रही है. ऐसी ही एक कंपनी सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की कंपनी IRB इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) है. IRB इंफ्रा के शेयरों में शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने IRB इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है, आगे एनएचएआई से बड़े प्रोजेक्‍ट मिलने की उम्‍मीद है. इसका असर आगे शेयर पर दिखाई देगा. 

IRB Infra: ₹46 का छुएगा शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने IRB इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 44 फीसदी बढ़ाकर 46 रुपये कर दिया है. 20 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 30.40 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 51 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 40 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में शेयर 22 फीसदी और 1 महीने में 15 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

IRB Infra: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि BOT (toll) की दमदार वापसी  IRB Infrastructure Developers के लिए पॉजिटिव है. रोड स्‍पेस में IRB ब्रोकरेज की टॉप पिक है. ब्रोकरेज के मुताबिक FY24E में 1.4 लाख करोड़ रुपये के BOT प्रोजेक्‍ट्स में से 40,000 करोड़ के प्रोजेक्‍ट अवार्ड होंगे. इस स्‍पेस में कॉम्पिटिशन कम है. IRB के पास फंड जुटाने की कोई चिंता नहीं है क्‍योंकि प्राइवेट InvIT में GIC 49% इक्विटी पार्टर्नर है. इससे भी अच्‍छी बात यह है कि मार्केट प्राइस मौजूदा एसेट्स को अंडरप्राइस कर रहा है. 46 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें