Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. बुधवार (25 जनवरी) के कारोबारी सेशन के दौरान मारुति के स्‍टॉक में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है. अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 130 फीसदी उछल गया. रेवेन्‍यू में भी 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. Q3FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने मारुति सुजुकी के स्‍टॉक पर निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक महीने में शेयर में 6 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला है.

Maruti Suzuki: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्‍डमैन सॉक्‍श (Goldman Sachs) ने मारुति के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 10,600 से बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दिया है. HSBC ने 10,500 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. जेफरीज (Jefferies) ने भी मारुति के स्‍टॉक पर Buy की रेटिंग दी है. टारगेट 11,250 रुपये रखा है. मॉर्गन स्‍टैनली ने मारुति पर 10,483 के लक्ष्‍य के साथ 'ओवरवेट' की राय दी है.  

ब्रोकेरज हाउस Citi ने मारुति पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 12500 से बढ़ाकर 13,100 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. बेहतर प्राइसिंग का सपोर्ट कंपनी को मिला है. मैनेजमेंट ने भरोसा है कि दो नए मॉडल Fronx और Jimny के जरिए वह SUV में लीडरशिप हासिल कर सकती है. ब्रोकरेज ने FY23-25 के लिए EBIT अनुमान 10-12 फीसदी और अर्निंग्‍स अनुमान 9-16 फीसदी बढ़ाया है. 

 

ICICI सिक्‍युरिटीज ने मारुति पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 10,455 रुपये रखा है ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर मिक्‍स से अर्निंग्‍स ने सरप्राइज किया है.

कैसे रहे Maruti के Q3 नतीजे 

मारुति सुजुकी का दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं. यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब मार्जिन 9 फीसदी के पार रहा है. इस तिमाही में मार्जिन बढ़कर 9.7 फीसदी पर पहुंच गया, जो सितंबर 2022 तिमाही में 9.25 फीसदी था. मारुति का नेट प्रॉफिट 2352 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 1011 करोड़ रहा था. सालाना आधार पर इसमें 130 फीसदी का उछाल रहा. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी की तेजी आई और यह 29044 करोड़ रहा. दिसंबर 2021 में यह 23246 करोड़ रहा था. तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी की गिरावट रही है. 

डिमांड में सुधार का कंपनी को फायदा मिला है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Maruti Suzuki ने कुल 465911 वाहन बेचे. डोमेस्टिक बाजार में कुल 403929 वाहन बेचे गए, जबकि 61982 वाहन निर्यात किए गए. तिमाही आधार पर सेल्स में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर सेल्स में 8.2 फीसदी की तेजी रही.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें