Power Stocks to buy: विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में सोमवार (10 जून) को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलिर के इस्तीफे के बाद शेयर का सेंटीमेंट बिगड़ा. इस डेवलपमेंट के बावजूद ब्रोकरेज हाउसेस सुजलॉन एनर्जी पर बुलिश हैं. सालभर में 230 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके इस शेयर पर ब्रोकरेज ने टारगेट बढ़ाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दअरलस, सुजलॉन एनर्जी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डेसडेलिर ने कंपनी के कॉरपोरेट गवर्नेंस और ट्रांसपरेंसी पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दिया है. उनका कहना है कि यह उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. हालांकि उन्होंने कंपनी के फाइनेंशियल और ऑपरेशनल टर्नअराउंड को संतोषजनक बताया है. 

Suzlon: ₹60 तक जाएगा भाव 

ICICI Securities ने सुजलॉन एनर्जी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 54 से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्क डेसडेलिर ने इस्तीफे में किसी तरह के फाइनेंशियल और लीगल अनियमितता की बात नहीं कही है. मैनेजमेंट ट्रांसपरेंसी बढ़ाने और जानकारी साझा करने की प्रॉसेस में सुधार को लेकर कई कदम उठा रहा है. कंपनी मैनेजमेंट को कॉरपोरेट गवर्नेंस के मसलों के समाधान को लेकर भरोसा है.

नुवामा (Nuvama) ने सुजलॉन एनर्जी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 53 रुपये रखा है. सुजलॉन के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि मार्क डेसडेलिर के उठाए गए मुद्दे सॉफ्ट और प्रॉसेस ओरिएंटेड हैं. कंपनी सभी तरह के कानूनी और फाइनेंशियल डिस्क्लोजर को पूरा करती है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखने में कोई दिक्कत नहीं है. 

Suzlon: स्टॉक में लगा सर्किट 

सुजलॉन एनर्जी में सोमवार को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 47.35 पर बंद हुआ. हालांकि लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में तगड़ा रिटर्न मिला है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 230 फीसदी से ज्यादा है. 2024 में इस साल अब तक शेयर 24 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 52.19 और लो 13.28 है. कंपनी का मार्केट कैप 64,414 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

 

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)