Stocks to Buy: सितंबर 2023 तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऑटो कम्‍पोनेंट मैन्‍युफैक्‍चरर संवर्धन मदरस इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) के स्‍टॉक पर Q2 नतीजों के बाद बुलिश हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 201 करोड़ का मुनाफा कमाया है. जबकि रेवेन्‍यू में 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार (10 नवंबर) को शेयर 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. बीते एक साल में स्‍टॉक 25 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है.

Samvardhana Motherson:  ₹124 का लेवल टच करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 124 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन ने संवर्धन मदरसन पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 110 से बढ़ाकर 115 किया है. जेफरीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 115 से घटाकर 105  किया है. 

10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 88 के आसपास ट्रेड कर रहा था. इस तरह मौजूदा लेवल से स्‍टॉक में आगे करीब 40 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में 15 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल है. जबकि एक साल का रिटर्न 25 फीसदी के आसपास रहा है. जेपी मॉर्गन ने संवर्धन मदरसन पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 110 से बढ़ाकर 115 किया है. जेफरीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 115 से घटाकर 105  किया है. 

नुवामा (Nuvama) ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 107 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लेकिन ग्रोथ आउटलुक दमदार है. नेट प्रॉफिट अनुमान से कमजोर रहा. ऑपरेशनल एक्‍सपेंडिचर और इंटरेस्‍ट लागत में बढ़ोतरी का रेवेन्‍यू पर दिखाई दिया. 

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 90 के टारगेट के साथ शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यूरोप, अमेरिका में कमजोर ग्रोथ और लागत बढ़ने के चलते नतीजे अनुमान से कम रहे.   

Samvardhana Motherson: कैसे रहे Q2 नतीजे

संवर्धन मदरसन का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 8.2 फीसदी (YoY) बढ़कर 201.5 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्‍यू 29 फीसदी बढ़कर 23,474 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 31 फीसदी बढ़कर 1888 करोड़ दर्ज किया गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में EBITDA 1445 करोड़ रुपये के आसपास था. वायरिंग हार्नेस बिजनेस से Q2FY24 में कंपनी का रेवेन्‍यू 22 फीसदी उछलकर 7763 करोड़ रुपये हो गया. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)