Stocks to Buy: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson Int) के स्‍टॉक में शुक्रवार (11 अगस्‍त) को तगड़ा उछाल है. जून तिमाही के दमदार नतीजों के दम पर शेयर इंट्राडे में 4.5 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. अप्रैल-जून 2023 की अवधि में कंपनी को 601 करोड़ रुपये का जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस साल अब तक शेयर 30 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

Samvardhana Motherson: ₹115 का लेवल टच करेगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने संवर्धन मदरसन के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 115 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने इस स्‍टॉक को अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि संवर्धन मदरसन 1QFY24 में EBITDA 72 फीसदी (YoY) उछलकर 1920 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग क्षमता और कच्‍चा मॉल और एनर्जी कीमतों में कमी आने से एबिटडा को सपोट मिला है. सप्‍लाई साइड आसान होने, लागत कम होने से कंपनी को आगे फायदा होने की उम्‍मीद है. इसका असर कंपनी की ग्रोथ और बैलेंस सीट पर भी होगा. 

ब्रोकरेज का मानना है कि साइक्लिक रिकवरी से कंपनी के सभी बिजनेस को फायदा हो सकता है. यह शेयर आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. FY24E/FY25E के कंसॉलिडेटेड EPS के 22x/19.5x मल्‍टीपल है. इंडिस्‍ट्री रिकवरी, मजबूत ऑर्डर बुक, लागत में कमी और ग्रोथ के लिए कैपेसिटी बढ़ाने के चलते संवर्धन मदरसन पर पॉजिटिव रूख है.  

नुवामा रिसर्च (Nuvama Research) ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 110 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि पहली तिमाही (Q1FY24) दमदार रही है. कंपनी को मेगा ट्रेंड्स का फायदा हुआ है. 

संवर्धन मदरसन का शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के नए हाई (102.85) पर पहुंच गया. शुरुआती सेशन में ही शेयर में जबरदस्‍त उछाल आया और यह 4.5 फीसदी उछल गया. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 67,546 करोड़ रुपये रहा. 

Samvardhana Motherson: कैसे रहे Q1 नतीजे

Samvardhana Motherson ने अप्रैल से जून की अवधि में 601 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 141 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में कंसो आय 22462 करोड़ रुपये रही. कुल आय का आंकड़ा सालभर पहले की समान तिमाही में 17654 करोड़ रुपये थी. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफे में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. यह 1116 करोड़ रुपये से बढ़कर 1926 करोड़ रुपये हो गया है. Samvardhana Motherson Int ने बताया कि पहली तिमाही में मार्जिन बढ़कर 8.6% हो गया है. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 6.3% रहा था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें