₹1300 टच करेगा Paytm का शेयर, Q2 नतीजों से क्यों बना खरीदारी का सेंटीमेंट? 2023 में 85% दिखा चुका है तेजी
Paytm Share Price: Q2 नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने Paytm के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है.
Paytm Share Price: डिजिटल फाइनेंशियल फर्म Paytm की ऑपरेटर One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे अच्छे रहे. इसके बावजूद सोमवार (23 अक्टूबर) को पेटीएम के स्टॉक में 7.5 फीसदी से ज्यादा की तेज गिरावट देखने को मिली. जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 32 फीसदी और कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट में 69 फीसदी (YoY) रहा. Q2 नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने Paytm के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है.
Paytm: ₹1300 का भाव छुएगा पेटीएम
CLSA ने पेटीएम के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टागरेट प्राइस 1050 से बढ़ाकर 1200 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने Ebitda अनुमान 12%-13% बढ़ाया है. ग्रॉस मचेंटाइज वैल्यू (GMV) अच्छी ग्रोथ रही है. नए साउंडबॉक्स वेरिएंशंस पर बैंकिंग में इजाफा हुआ है. लेंडिंग के लिए कंपनी ने नई भागीदारी की है.
सिटी ने पेटीएम पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट 1160 से बढ़ाकर 1300 किया है. जेफरीज ने पेटीएम पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1300 रुपये प्रति शेयर बरकरार रखा है.
मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,160 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू, GMV ग्रोथ अनुमान के मुताबिक है. कंपनी के बिजनेस मैट्रिक्स टैक पर नजर आ रहे हैं.
Paytm का स्टॉक 20 अक्टूबर 2023 को 987 पर बंद हुआ था. 2023 में अब तक शेयर में करीब 85 फीसदी का उछाल आ चुका है. पेटीएम का शेयर अपने 52 वीक लो (439.60) से करीब 125 फीसदी रिकवर हो चुका है. स्टॉक ने 20 अक्टूबर 2023 को 998.30 पर 52 वीक हाई बनाया था.
Paytm: कैसे रहे Q2 नतीजे
Paytm ने दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 32 फीसदी (YoY) बढ़कर 2519 करोड़ रुपए हो गया. कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट 69 फीसदी बढ़कर 1426 करोड़ रुपए दर्ज किया गया. ESOP से पहले EBITDA में 319 करोड़ रुपए का उछाल दर्ज किया गया और यह 153 करोड़ रुपए रहा. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी को 279 करोड़ का घाटा हुआ. जून तिमाही में यह घाटा 354 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 557 करोड़ रुपए था.
कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट में सालाना आधार पर 69 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 1426 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 57 फीसदी रहा और सालाना आधार पर इसमें 1300 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी दर्ज की गई. EBITDA 319 करोड़ रुपए रहा और एबिटा मार्जिन 6 फीसदी रहा. पेटीएम के पेमेंट बिजनेस का रेवेन्यू 28 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 1524 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें