Fronx की लॉन्चिंग से Maruti के स्टॉक को मिलेगी रफ्तार, 48% तक आएगा रिटर्न; चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट
Maruti Suzuki share price: Fronx की लॉचिंग के बाद ब्रोकरेज हाउसेस मारुति सुजुकी के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज निवेश की सलाह दे रहे हैं. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 14 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Maruti Suzuki share price: मारुति सुजुकी की Fronx की लॉन्चिंग से SUV सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है. कंपनी ने Fronx को 2 इंजन वेरिएंट में उतारा है. Fronx की लॉन्चिंग से कंपनी के शेयर को भी बूस्ट मिल सकता है. मारुति की पहली कुपे क्रॉसओवर Fronx की लॉचिंग के बाद ब्रोकरेज हाउसेस मारुति सुजुकी के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज निवेश की सलाह दे रहे हैं. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 14 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को कंपनी का शेयर शुरुआती सेशन के दौरान दबाव में दिखा.
Maruti Suzuki: 48% मिल सकता है रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने मारुति के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 12,500 रुपये रखा है. 24 अप्रैल 2023 को शेयर 8466 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 48 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर सपाट रहा है. जबकि, बीते एक साल का रिटर्न 7 फीसदी के आसपास है. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने मारुति सुजुकी पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10,508 रुपये रखा है.
नोमुरा (Nomura) ने 9928 के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अपनी पहली कुपे क्रॉसओवर के दाम का ऐलान कर दिया है. कंपनी के हाल के डीलर सर्वे के मुताबिक, इसका वेटिंग परियड 2.5 से 3 महीने हो सकता है. FY24F में Fronx के लिए 8k यूनिट्स प्रति महीने का मौजूदा आकलन से मौजूदा प्राइस पर कुछ रिक्स हो सकता है.
मारुति सुजुकी का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 14 फीसदी डिस्काउंट पर है. 31 अक्टूबर 2022 को स्टॉक ने 9,769 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
Fronx: ₹7.46 लाख में लॉन्च
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली क्रॉसओवर कुपे Fronx को सोमवार को लॉन्च किया. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए बताई गई है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने Fronx की झलक दिखाई थी. कंपनी ने अपनी नई और दमदार SUV Fronx को 2 इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर K-Series टर्बो बूस्टरजेट इंजन दिया मिलेगा, जो 5 स्पीड मैनुअल और पेडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड AT जैसे ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा ग्राहकों को 1.2 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:47 PM IST