2 दिन में 3 ब्रोकरेज ने बढ़ाया इस Auto Stock का टारगेट, ₹11,963 तक जाएगा भाव
Maruti Suzuki share Price: ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि नियर टर्म में शेयर आउटपरफॉर्म करेगा. मंगलवार (5 सितंबर) को मारुति का शेयर 1.03 फीसदी उछलकर 10,255.88 रुपये पर बंद हुआ. इस साल अब तक शेयर में 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
Maruti Suzuki share Price: मारुति सुजुकी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस जबरदस्त तरीके से बुलिश हैं.बीते 2 दिन में 3 ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर टारगेट बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि नियर टर्म में शेयर आउटपरफॉर्म करेगा. मंगलवार (5 सितंबर) को मारुति का शेयर 1.03 फीसदी उछलकर 10,255.88 रुपये पर बंद हुआ. इस साल अब तक शेयर में 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
- मॉर्गन स्टैनली- Overweight की रेटिंग दी है. टारगेट 11,164 से बढ़ाकर 11,963 किया.
- बर्नस्टीन - Outperform की रेटिंग दी है. टारगेट 10,800 से बढ़ाकर 11,750 किया.
- JP मॉर्गन- Neutral की रेटिंग दी है. टारगेट 8,800 से बढ़ाकर 9,200 किया.
- पिछले हफ्ते ही JP मॉर्गन ने कंपनी को पॉजिटिव catalyst watch में रखा था.
क्यों हैं brokerages बुलिश?
JP मॉर्गन के मुताबिक शेयर नियर टर्म में outperform करेगा. त्योहारी सीजन में competitors के मुकाबले कंपनी आउटपरफॉर्म करेगी. Q2FY24 में मजबूत SUV Mix, Commodities की कीमतों में गिरावट से मार्जिन्स बढ़ने का अनुमान है. Fronx, Grand Vitara, Jimmy और Invicto जैसी गाड़ियों की मजबूत बुकिंग है. होलसेल वॉल्यूम मजबूत रहने से मार्किट शेयर बढ़ेगा (FYI- Aug retail share at 43.4%). मॉर्गन स्टैनली ने FY24/25 का EPS 4%/8% बढ़ाया है.
हाल ही में कंपनी की AGM में चेयरमैन कहा कि 8 साल में कंपनी अपनी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी डबल कर 40 लाख यूनिट्स करेगी. FY31 तक कंपनी एक्सपोर्ट वॉल्यूम 3 गुना बढ़कर 8,00,000 लाख यूनिट्स करेगी. FY24 में कैपेसिटी एक्सपेंशन के लिए कंपनी 8000 करोड़ खर्च करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें