40% और उछलेगा ज्वैलरी कंपनी का स्टॉक! ब्रोकरेज ने दी Buy की रेटिंग; 6 महीने में मिला है 200% रिटर्न
Stocks to buy: कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 21 और 22 नवंबर को कंपनी की इन्वेस्ट/एनॉलिस्ट मीटिंग होने वाली है. बीते 6 महीने में स्टॉक करीब 200 फीसदी उछल चुका है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कल्याण ज्वैलर्स पर बुलिश हैं और स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Stocks to buy: सुस्त कारोबार के बीच जेम्स, ज्वैलरी सेगमेंट की कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India) के स्टॉक में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कल्याण ज्वैलर्स ने हाल ही में तिमाही नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 27.33 फीसदी उछला है. शुक्रवार (17 नवंबर) को कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 21 और 22 नवंबर को कंपनी की इन्वेस्ट/एनॉलिस्ट मीटिंग होने वाली है. बीते 6 महीने में स्टॉक करीब 200 फीसदी उछल चुका है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस कल्याण ज्वैलर्स पर बुलिश हैं और स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Kalyan Jewellers: 440 अगला टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने कल्याण ज्वैलर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 300 से बढ़ाकर 370 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की सेल्स में 32 फीसदी का उछाल (YoY) आया है. इनमें कंपनी 36 फीसदी नए कस्टमर्स का बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा. दूसरी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी ने 13 शोरूम्स खोले हैं. फ्रेंचाइजी के जरिए एक्सपेंशन भी तेजी से हो रहा है. FY24 में कंपनी 65 शोरूम खोलने का प्लान है. FY25 के लिए करीब 80 शोरूम खोलने का प्लान है. कंपनी की एसेट लाइट नेटवर्क एक्सपेंशन स्ट्रैटजी का रिजल्ट दिखाई दे रहे हैं.
Citi ने कल्याण ज्वैलर्स इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये रखा है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 314 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 40 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में अब तक स्टॉक करीब 196 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. बीते 1 साल का रिटर्न 225 फीसदी से ज्यादा है. 2023 में शेयर 150 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
Kalyan Jewellers: कैसे रहे Q2 नतीजे
ज्वेलरी रिटेलर कंपनी कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 27.33% बढ़कर 134.87 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 105.92 करोड़ रुपये रहा था. कल्याण ज्वेलर्स की दूसरी तिमाही ऑपरेशनल इनकम 27.11% बढ़कर 4,414.53 करोड़ रुपये रही. पिछले साल समान अवधि में यह 3,472.91 करोड़ रुपये रही थी.
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की पश्चिम एशिया से ऑपरेशनल इनकम 629 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 601 करोड़ रुपये थी. कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कैनडेयर (Candere) का दूसरी तिमाही में राजस्व 16.21% की गिरावट के साथ 31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 37 करोड़ रुपये रहा था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)