₹825 तक जाएगा ये दिग्गज मेटल शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें
Stocks to Buy: बाजार में उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) पर बुलिश हैं. गुरुवार को स्टॉक में सपाट शुरुआत हुई.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (8 अगस्त) को उतार-चढ़ाव है. कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट्स का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. बाजार में उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) पर बुलिश हैं. गुरुवार को स्टॉक में सपाट शुरुआत हुई. ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर आगे करीब 32 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. सालभर में शेयर 35 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Hindalco Industries: ₹825 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 825 रुपये रखा है. 7 अगस्त 2024 को शेयर 624 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.
जेफरीज का कहना है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरीज नोवेलिस (Novelis) के पहली तिमाही के नतीजे आए हैं. नोवेलिस दुनिया की बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है. जून तिमाही में कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही लेकिन कामकामी मुनाफा (EBITDA) अनुमान से कमजोर रहा. वर्किंग कैपिटल आउफ्लो और ट्रैरन कैपेसिटी एक्सपेंशन खर्च के चलते तिमाही आधार पर कंपनी का नेट डेट 6 फीसदी बढ़ा है. ब्रोकरेज ने कंपनी का मिड-टर्म EBITDA/t guidance 525 डॉलर पर बरकरार रखा है.
जेपी मॉर्गन से हिंडाल्को पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 780 से घटाकर 725 किया है. ब्रोकरेज का कहना है, LME कीमतों में नरमी के चलते शॉर्ट टर्म में चैलेंज रह सकते हैं. नोवेलिस के स्विटजरलैंड संयंत्र में बाढ़के चलते दूसरी तिमाही में 30 मिडियन डॉलर कामकामी मुनाफा (EBITDA) प्रभावित हो सकता है.
Hindalco Industries: शेयर की कैसी है चाल
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में गुरुवार को हल्की तेजी के साथ 627.45 पर कारोबार शुरू हुआ. हालांकि थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव आया और शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 35 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि 2024 में शेयर अभी तक नहीं चला है. बीते 1 महीने में शेयर में करीब 12 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 714.85 और लो 438.35 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)