Stocks to Buy: सरकारी कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) के स्टॉक्स में शुक्रवार (3 मार्च) को शुरुआती सेशन में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की इस कंपनी के लिए रेगुलेटर की ओर से नए यूनिफाइड पाइपलाइन टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव पॉजिटिव सेंटीमेंट है. टैरिफ प्रपोजल को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) और सिटी (Citi) गेल पर बुलिश बने हुए हैं. बीते एक महीने में यह शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है. 

GAIL: क्‍या है ब्रोकरेज के टारगेट  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्‍टैनली ने गेल पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 124 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेगुलेटर ने गेल के लिए 60.92/mmbtu का नया यूनिफाइल पाइपलाइन टैरिफ प्रस्‍तवित किया है. यह कंपनी के सभी पाइपलाइन एसेट्स के औसत टैरिफ में 41 फीसदी बढ़ोतरी है. हालांकि, यह गेल की ओर से प्रस्‍तावित टैरिफ से 10 फीसदी कम है.

कंस्‍टलेशन के बाद टैरिफ में 25 फीसदी का इजाफा हो सकता है. F24/F25 में सालाना 45 फीसदी वॉल्‍यूम ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इससे गेल के EPS में 12-14 फीसदी का पॉजिटिव इम्‍पैक्‍ट देखने को मिल सकता है. टी ने गेल पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 110 रुपये रखा है. पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने सभी कंपनियों में यूनिफाइड टैरिफ की गणना जारी की है.

GAIL: 20% मिल सकता है रिटर्न

गेल के स्‍टॉक पर मॉर्गन स्‍टैनली ने 124 का लक्ष्‍य रखा है. 2 मार्च 2023 को शेयर का भाव 103 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न देखने को मिल सकता है. गेल के शेयर में बीते 6 महीने में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है. छह महीने में शेयर का भाव 15 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते एक महीने का रिटर्न 13 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें