Federal Bank Share Price: प्राइवेट सेक्‍टर के फेडरल बैंक के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजों के बाद शेयर में मुनाफवसूली देखने को मिली. बैंक के अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे अच्‍छे रहे हैं. बैंक का नेट प्रॉफिट 54 फीसदी (YoY) उछला है, जबकि नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस ने स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. पिछले 6 महीने में स्‍टॉक में करीब 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

Federal Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने फेडरल बैंक पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 165 रुपये से बढ़कर 175 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) 52 फीसदी (YoY) रही है, जो हमारे अनुमान से 8 फीसदी ज्‍यादा है. मार्जिन्‍स बढ़ने से NII ग्रोथ एक बड़ा सरप्राइज रहा. बैंक प्रबंधन ने FY24 के लिए NIM/RoA गाइडेंस बढ़ाया है. FY23/24 में EPS अनुमान 5-12 फीसदी बढ़ाया है. 

सिटी (Citi) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 153 से बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. FY24 से NIM हेडविंड्स नरम पड़ने की संभावना है. दमदार NII से PPoP में 40 फीसदी (YoY) का उछाल आया है. ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी से एसेट रिप्राइसिंग को सपोर्ट मिलता रहेगा.  

ICICI सिक्‍युरिटीज ने बैंक शेयर पर 170 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फेडरल बैंक शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 170 रुपये रखा है. 

नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से 180 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की परफॉर्मेंस मजबूत रही है और आगे भी यह बनी रह सकती है. 16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 140 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.

Federal Bank: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे 

फेडरल बैंक ने अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान अब तक का रिकॉर्ड हाई मुनाफा दर्ज किया है. तीसरी तिमाही (Q3FY23) में बैंक का नेट प्रॉफिट 54 फीसदी बढ़कर 804 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 522 करोड़ का मुनाफा हुआ था. 31 दिसंबर 2022 को समाप्‍त तिमाही में बैंक का NII 27.14 फीसदी उछलकर 1956 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1539 करोड़ रुपये था. बैंक का NIM बढ़कर 3.49% हो गया, जो सालाना आधार पर 22 बेसिस प्‍वाइंट और तिमाही आधार पर 19 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ा है. बैंक की लोन ग्रोथ में QoQ 4.3 फीसदी और YoY 17.1 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें