Bharti Airtel: दमदार नतीजों के दम पर स्टॉक में होगी कमाई! 30% तक आ सकता है उछाल, ब्रोकरेज दे रहे हैं ये टारगेट
Bharti Airtel Share Price: अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह बनाए रखी है.
Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरेटल के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. हालांकि, बुधवार (8 फरवरी) भारती एयरटेल के स्टॉक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी के नेट प्रॉफिट में Q2FY23 के दौरान सालाना आधार पर 91 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. इनकम भी 20 फीसदी बढ़ी है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह बनाए रखी है.
Bharti Airtel: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैश ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 880 रुपये से घटाकर 875 रुपये किया है. क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने एयरटेल के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट 950 रखा है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA की भारती एयरटेल पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट प्राइस 1040 से घटाकर 1015 रुपये किया है. ब्रोकरकेज का कहना है कि कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4 फीसदी औ सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ा है. 4G डाटा सब्सक्राइबर और एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARUP) की बात करें, तो Q3 में तिमाही आधार पर 2 फीसदी और सालाना आधार पर 19 फीसदी का इजाफा हुआ है. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारती एयरटेल पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 860 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने अंडरवेट की राय दी है. टारगेट 710 से घटाकर 700 किया है.
Bharti Airtel: 30% दिखेगी तेजी, कैसे रहे Q3 रिजल्ट
भारती एयरटेल पर सबसे बुलिश टारगेट CLSA ने 1015 रुपये रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 5 साल में शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. जबकि, 1 साल का रिटर्न 10 फीसदी के आसपास है.
भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की कुल इनकम भी करीब 20 फीसदी बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 64 लाख 4G कंज्यूमर जोड़े हैं. तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARUP) 193 रुपये रही है. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी (Bharti Airtel) का ARUP 163 रुपये रहा था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)