Stocks to Buy: शेयर बाजार के दिग्‍गज NBFC कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर एक और लंबी छलांग लगाने को तैयार नजर आ रहा है. लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहे इस शेयर में एक बार फिर खरीदारी का मौका बना है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद और मैनेजमेंट आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और Buy की सलाह दे रहे हैं. पिछले 6 महीने में शेयर करीब 40 फीसदी उछल चुका है. 

Bajaj Finance: ₹9500 का भाव छुएगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BoFA Sec ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8750 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत प्‍लानिंग और एग्‍जीक्‍यूशन के दम पर इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा ग्रोथ है. कंपनी का फोकस हर बिजनेस में टॉप- 5 पोजिशन हासिल करने पर है. 

CLSA ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 9000 से बढ़ाकर 9500 रुपये प्रति शेयर किया है. कंपनी 4 साल बाद कैपिटल जुटाने जा रही है, जो कंपनी की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करेगा.

Jefferies ने बजाज फाइनेंस पर Buy की रेटिंग दी है. टारगेट 8830 रखा है. कंपनी बोर्ड प्रिफरेंशियल इश्‍यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा. मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 8,800 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

Bajaj Finance: 5 साल में 260% रिटर्न 

बजाज फाइनेंस लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में स्‍टॉक का रिटर्न 260 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. इस साल अब तक शेयर में 20 फीसदी का उछाल है. वहीं बीते 6 महीने में शेयर करीब 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 4.73 लाख करोड़ है. स्‍टॉक का 52 वीक का हाई 7,999.90 और लो 5,487.25 है. 25 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 4.64 फीसदी उछलकर 7819.20 पर बंद हुआ. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें