Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार (27 जुलाई) के एक्सिस बैंक के शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है. कंपनी ने अनुमान से बेहतर तिमाही (Q1FY24) नतीजे रहे. स्‍टॉक में कारोबार हरे निशान में हुआ उसके बाद निवेशकों ने पैसे निकालने शुरू किए. सेशन के दौरान शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. दमदार नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस एक्सिस बैंक पर बुलिश हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में शेयर ने करीब 35 फीसदी रिटर्न दिया है. 26 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 977 पर बंद हुआ था.  

Axis Bank:  ₹1260 का लेवल टच करेगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की कोर परफॉर्मेंस सामान्‍य रही है. सिटी इंट्रीग्रेशन कॉस्‍ट के चलते कोर PPOP अनुमान से 5 फीसदी कमजोर रहा. रिटेल डिपॉजिट मोमेंटम दमदार है. 

JP Morgan ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग रखी है. टारगेट 1000 है. कंपनी का पहली तिमाही का मुनाफा करीब 5800 करोड़ रुपये रहा, जोकि ब्रोकरेज के अनुमान से 2 फीसदी ज्‍यादा है. एसेट क्‍वॉलिटी कुछ बेहतर हुई है. 

Jefferies ने एक्सिस बैंक पर 1200 रुपये प्रति शेयर लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. बैंक का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 5800 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर मुनाफा 41 फीसदी उछला है. 

Citi ने प्राइवेट बैंक शेयर पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1080 से बढ़ाकर 1170 रुपये प्रति शेयर किया है. Goldman Sachs ने भी एक्सिस बैंक पर ख्‍रीदारी के लिए कहा है. टारगेट 1073 से बढ़ाकर 1110 किया है. Macquarie की 'न्‍यूट्ल' की राय एक्सिस बैंक पर है. टारगेट 980 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक्सिस बैंक के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,150 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्‍स अनुमान के मुताबिक है. एसेट क्‍वॉलिटी स्‍टेबल है. 

एमके (Emkay) ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1260 रुपये रखा है. वहीं, नुवामा (Nuvama) ने प्राइवेट बैंक शेयर पर 1130 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्‍स में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन लंबी अवधि की ग्रोथ बेहतर नजर आ रही है.

Axis Bank: कैसे रहे Q1 नतीजे 

एक्सिस बैंक (Axis Bank) का अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान 5797 करोड़ रुपये का दमदार मुनाफा हुआ है. जबकि 5840 करोड़ रुपये का अनुमान था. इससे पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 4125 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. इस तरह सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 40.5 फीसदी उछला है. बैंक की नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) में भी 27.4 फीसदी का उछाल आया है.

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान बैंक की ब्‍याज से आमदनी बढ़कर 11958 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 9384 करोड़ रुपये की आय ब्‍याज से हुई थी. जून 2023 तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 2.76 फीसदी से घटकर 1.96 फीसदी रह गया. वहीं, नेट एनपीए 0.64 फीसदी से घटकर 0.41 फीसदी रह गया.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें