₹115 का भाव टच करेगा ये Mid Cap शेयर, BUY की सलाह; Q1 में 103% उछला है मुनाफा
Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा रिसर्च ने दमदार आउटलुक को देखते हुए शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बुधवार (16 अगस्त) के कारोबार में स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन (Q1FY24) है. नतीजों के दम पर कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक हुए हैं. इनमें एक शेयर हॉस्पिटेलिटी सेक्टर का लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) है. कंपनी का अप्रैल-जून 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 103 फीसदी (YoY) उछला है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा रिसर्च ने दमदार आउटलुक को देखते हुए शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. बुधवार (16 अगस्त) के कारोबार में स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के दौरान शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. 2023 में अब तक शेयर करीब 12 फीसदी उछल चुका है.
Lemon Tree Hotels: ₹115 तक जाएगा भाव
नुवामा रिसर्च ने Lemon Tree Hotels के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 115 रुपये रखा है. 14 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 95.90 रुपये पर बंद हुआ था. बीते एक साल में यह शेयर 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट का कहना है कि लेमन ट्री के पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी और रेवेन्यू प्रति उपलब्ध रूम (RevPar) 17 फीसदी उछला है. ऑक्यूपेंसी बढ़ने से प्रति रूम कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है.
जून तिमाही के दौरान एवरेज रूम रेट (ARR) 9 फीसदी (YoY) और ऑक्यूपेंसी 65 फीसदी से बढ़क 70 फीसदी हुआ है. एसेट्स रिनोवेशन में निवेश के चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन 110bp (YoY) घटकर 47 फीसदी आ गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्रमुख शहरों में कंपनी के कारोबार में अच्छा ट्रैक्शन है. ब्रोकरेज ने लेमन ट्री को अपनी टॉप पिक में रखा है.
Lemon Tree Hotels: कैसे रहे Q1 नतीजे
लेमन ट्री होटल्स का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 103 फीसदी उछलकर 27.5 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी ने 13.6 करोड़ का मुनाफा कमाया था. मजबूत ट्रैवल डिमांड से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का कुल रेवेन्यू 16.8 फीसदी बढ़कर 224.6 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में ग्रॉस ARR सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 5,237 रुपये दर्ज किया गया. जून तिमाही में कंपनी ने अपने पाइपलाइन में 548 नए रूम्स जोड़े हैं. 30 जून 2023 तक 90 होटल्स में ऑपरेशनल इन्वेंट्री 8491 रूम्स की है. साथ ही पाइपलाइन में 3,724 रूम्स के साथ 46 होटल्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें