Stocks to buy: कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के अर्निंग्‍स सीजन की शुरुआत हो रही है. इस तिमाही नए जमाने के बिजनेस करने वाली कंपनियों के ग्रोथ में मोमेंटम दिखाई दे सकता है. ऐप बेस्‍ड फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) का रेवेन्‍यू ग्रोथ भी इस दौरान बेहतर रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज सिक्‍युरिटीज (Edelweiss Securities) ने तिमाही आधार पर 8.8 फीसदी की रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान जताया है. जोमैटो का शेयर अपने रिकॉर्ड रिकॉर्ड हाई से करीब 59 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. बता दें, पिछले साल जुलाई में इस स्‍टॉक की लिस्टिंग हुई थी. निवेशकों को जबरदस्‍त लिस्टिंग गेन हुआ था लेकिन उसके बाद से शेयर लगातार गिरावट देखी गई और NSE पर शेयर ने 169 रुपये का 52 हफ्ते का हाई (16 नवंबर 2021) बनाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zomato: क्‍या है ब्रोकरेज की राय?

ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज सिक्‍युरिटीज ने अपने दूसरी तिमाही के प्रीव्‍यू (Q2FY23 PREVIEW) में कहा है कि प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ को लेकर कंपनियां अलग-अलग स्‍टेज पर हैं. जोमैटो (Zomato) पर एडलवाइज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ 8.8 फीसदी (QoQ) रह सकती है. ग्रॉस ऑर्डर वैल्‍यू (GOV) तिमाही आधार पर 6.5 फीसदी बढ़ने की उम्‍मीद है. जीओवी बढ़ने से रेवेन्‍यू को बूस्‍ट मिलेगा. वित्तवर्ष 2013 की पहली तिमाही (Q1FY23) में जीओवी के अनुपात में कंट्रीब्‍यूशन मार्जिन 2.8% से बढ़कर 3.2% रह सकता है. जोमैटो ने अगस्‍त में 4450 करोड़ रुपये में ब्लिंकिट का अधिग्रहण की है. इसमें पूरी तरह स्‍टॉक डील है. डिलिवरी फ्लीट इंटीग्रेशन में जोमैटो को फायदा होगा.

Zomato: 16% उछल सकता है शेयर

एडलवाइज सिक्‍युरिटीज ने जोमैटो के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये रखा है. 7 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 69.55 रुपये पर था. इस भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 16 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. जोमैटो का शेयर अपने रिकॉर्ड लोन से करीब 72 फीसदी रिकवर हो चुका है. NSE पर शेयर ने 40.60 रुपये का 52 हफ्ते (27 जुलाई 2022) का लो बनाया था. 

Zomato के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 40.60 रुपये तक सस्ता हो चुका है. इस साल अब तक शेयर करीब 51 फीसदी टूट चुका है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)