Stocks to buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच होटल सेक्‍टर के स्‍टॉक लेमन ट्री होटल्‍स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels) के स्‍टॉक्‍स में सोमवार (11 सितंबर) को 1 फीसदी से ज्‍यदा की तेजी देखी गई. इंडस्‍ट्री में आ रही तेजी में यह कंपनी बेहतर फायदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने लेमन ट्री होटल्‍स पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 55 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 

Lemon Tree Hotels: ₹140 का भाव छुएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने लेमन ट्री होटल्‍स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 140 रुपये दिया है. 11 सितंबर 2023 को शेयर 116.75 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है. 2023 में अब तक शेयर करीब 39 फीसदी उछल चुका है. जबकि पिछले एक साल का रिटर्न करीब 43 फीसदी रहा है. 

Lemon Tree Hotels: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का कहना है, लेमन ट्री होटल्‍स इंडियन हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री में आ रही तेजी का फायदा उठाने के लिए तैयार है. मिडस्‍केल/इकोनॉमी सेगमेंट कंपनी की लीडरशिप पोजिशन में है. करीब 19 फीसदी का मार्केट शेयर है. कंपनी एसेट लाइट मैनेजमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट के जरिए कंपनी तेजी से विस्‍तार पर फोकस कर रही है.

इसके अलावा मुंबई में 669 रूम्‍स वाले औरिका होटल्‍स शुरू हो गया. कंपनी की ग्रोथ में इन तीनों फैक्‍टर का बड़ा रोल होगा. मुंबई औरिका की शुरुआत और FY26E तक अतिरिक्‍त 4808 रूम्‍स शामिल होने का असर कंपनी के फाइनेंसेस पर होगा. ब्रोकरेज ने FY23-FY26E के दौरान revenue/PAT CAGR 19%/36% रहने का अनुमान जताया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें