Stocks to Buy: ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. दिवाली से पहले वाले कारोबारी हफ्ते में बाजार में अच्‍छी खासी रिकवरी देखी गई. बीते हफ्ते निवेशकों की वेल्‍थ 4 लाख करोड़ से ज्‍यादा बढ़ गई. बाजार को घरेलू निवेशकों से बूस्‍ट मिल रहा है. इस बीच, कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे आ रहे हैं. दमदार रिजल्‍ट्स और बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज को कई शेयर बेहतर नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक स्‍टॉक करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) है. 100 रुपये से कम कीमत वाले इस स्‍टॉक ने बीते 10 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म आनंदराठी (AnandRathi) ने करूर वैश्‍य बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए सितंबर तिमाही दमदार रही है और अर्निंग्‍स मजबूत बनी हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Karur Vysya Bank: ₹115 टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी ने प्राइवेट बैंक करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) के शेयर पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 115 रुपये प्रति शेयर रखा है. 25 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 93 रुपये पर था. इस तरह, करंट भाव से निवेशकों को आगे करीब 24 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 102 फीसदी की तेजी रही है. यानी, पिछले 10 महीने में स्‍टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. जनवरी 2022 से 25 अक्‍टूबर 2022 तक स्‍टॉक का भाव 46.20 से बढ़कर 93.25 रुपये हो गया. 

KVB पर ब्रोकेरज की राय

ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी का कहना है कि Q2FY23 में बैंक की प्रॉफिटैबिलिटी बढ़ी है. अच्‍छे ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) सालाना आधार पर 30 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 1.16  फीसदी हो गया. बैंक के अच्‍छे तिमाही नतीजे की अहम वजह दमदार क्रेडिट ग्रोथ, बेहतर मार्जिन्‍स, मजबूत लिक्विडिटी और कैपिटलाइजेशन रहा. आगे अर्निंग्‍स मजबूत बने रहने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि दमदार रिकवरी और स्लिपेज कम होने से बैंक के GNPA 124bps और NNPA 55bps सुधरा है. बैंक का स्लिपेज 130 करोड़ रुपये (लोन का 0.87 फीसदी) रहा. 

जुलाई-सितंबर तिमाही में करूर वैश्‍व बैंक का नेट प्रॉफिट 51.24 फीसदी उछलकर 250.23 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 165.45 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की कुल इनकम 16.54 फीसदी बढ़कर 1821.05 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर 2021 तिमाही में कुल इनकम 1562.61 करोड़ रुपये थी. Q2FY23 में बैंक का GNPA 3.97% रहा. सितंबर 2021 तिमाही में यह 7.38 फीसदी था. वहीं, नेट NPA 1.36 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2.99 फीसदी था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)