Stocks to Buy: ब्‍यूटी और फैशन प्रोडक्‍ट्स रिटेलर नायका (Nykaa- FSN E-Commerce Ventures) के शेयर में सोमवार (14 अगस्‍त) को तगड़ी गिरावट देखने को मिली. इंट्राडे में शेयर 11 फीसदी टूट गया. कंपनी ने हाल में अपने नतीजे जारी किए थे. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 8.4 फीसदी और रेवेन्‍यू 23.8 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने नायका के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ब्‍यूटी एंड पर्सनल केयर प्रोडक्‍ट्स (BPC) स्‍टेबल है. फैशन सेगमेंट से निराशाजनक रहा है. 

Nykaa: ₹180 का लेवल छुएगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने नायका के शेयर पर खरीदार की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है. 11 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 147 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगले एक साल में निवेशकों को 23 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, FSN E-Commerce (Nykaa) की परफॉर्मेंस उम्‍मीद के मुताबिक रही है. कंसॉलिडेटेड GMV 24 फीसदी (YoY) उछला है. इसमें BPC GMV ग्रोथ 24 फीसदी रही. यह पिछले ट्रेंड के मुताबिक रहा. हालांकि फैशन GMV ग्रोथ 12 फीसदी रही. इसमें तेज गिरावट रही. Q4FY23 में यह ग्रोथ 38 फीसदी थी. नायका का फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर है. 

इक्विटी रिसर्च फर्म का कहना है, फैशन के लिए लोवर ग्रोथ का अनुमान है और इससे FY24E EBITDA में 5 फीसदी की कटौती है. Jun-24 के अनुमानित यील्‍ड को देखते हुए DCF-आधारित टारगेट प्राइस 180 रुपये है. पहले यह 186 रुपये था. खरीदारी की सलाह बरकरार है.

Nykaa: कैसे रहे Q1 नतीजे

Nykaa का पहली तिमाही (Q1FY24) में नेट प्रॉफिट 8.4 फीसदी बढ़कर 5.43 करोड़ रुपये हो गया. वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 23.8 फीसदी उछलकर 1421.82 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्‍यू 1148.42 करोड़ रुपये था. 

कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 60 फीसदी उछलकर 73.50 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम 1428.55 करोड़ रुपये रही. कंपनी के कुल खर्चे 1418.83 करोड़ रुपये दर्ज की गई. कंपनी की GMV 24 फीसदी उछलकर 2667.80 करोड़ रुपये हो गई. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें