Stocks to buy: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson) के शेयर पर BNP पारिबास ने खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे आगामी 7 फरवरी को आ सकते हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि कमोडिटी कीमतों में नरमी आने का असर कंपनी के मार्जिन्‍स पर देखने को मिलेगा. ग्‍लोबल प्रोडक्‍शन बेहतर होने से कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू में इजाफा होने की उम्‍मीद है. 18 जनवरी 2023 को मदरसन संवर्धन का शेयर 74.20 रुपये पर बंद हुआ था.

Samvardhana Motherson: 40% का रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BNP पारिबास (BNP PARIBAS) ने संवर्धन मदरसन ने स्‍टॉक पर 103 रुपये से बढ़ाकर 105 रुपये कर दिया है. मौजूदा भाव से सटॉक में करीब 41 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई से करीब 42 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. एक साल में शेयर में करीब 39 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. वहीं, बीते 5 साल की परफॉर्मेंस ट्रैक देखें, तो में 56 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है.

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

BNP पारिबास का कहना है कि कंपनी का तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटे रेवेन्‍यू तिमाही आधार पर 8 फीसदी बढ़ सकता है. तिमाही के दौरान प्रमुख रॉ मैटीयिरल कॉपर की कीमतें उंची रही. आगे कमोडिटी में नरमी का असर कंपनी के मार्जिन्‍स पर पड़ सकता है. घरेलू पीयर्स के मुकाबले स्‍टॉक करीब 20 फीसदी प्रीमियम पर है. कंपनी 7 फरवरी 2023 को अपने अक्‍टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी कर सकती है. 

संवर्धन मदरसन का मार्केट शेयर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले तेजी से बढ़ा है. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल 1986 में बनी है. सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड कुल इनकम 3.62 फीसदी (YOY) बढ़कर 18354.82 करोड़ रुपये रहा था.  30 सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्‍सेदारी 68.16 फीसदी है. जबकि, FIIs के पास 9.58 फीसदी और DIIs के पास 10.48 फीसदी स्‍टेक है. यह लॉर्ज कैप सेक्‍टर की कंपनी है. BSE पर इसका मार्केट कैप 50,347.79 करोड़ रुपये रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें