Stocks to Buy: लोकसभा चुनाव के नतीजों के पहले घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रैली दिखाई दे रही है. हालांकि, नतीजों वाला दिन बाजार के लिए रिस्की ट्रेड वाला दिन होगा, लेकिन बाजार में आगे के आउटलुक को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेजेज बुलिश हैं. खासकर, नई सरकार में किन स्टॉक्स में अच्छी रैली दिख सकती है, इसपर खास फोकस है, इसलिए मार्केट एक्सपर्ट्स से आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिनमें चुनाव नतीजों के पहले खरीदारी की राय है, क्योंकि नई सरकार में ये शेयर कमाल कर सकते हैं. फंडामेंटल्स और आउटलुक के लिहाज से इन शेयरों में आगे बढ़िया मोमेंटम दिख सकता है. आज SMIFS Ltd से शरद अवस्थी और Angel One के समीत चव्हाण ने Sheela Foam KNR Constructions को चुना है.

SMIFS Ltd के शरद अवस्थी को कौनसा शेयर है पसंद?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BUY Sheela Foam

Sheela Foam में खरीदारी करके चलने की सलाह है.  देश में फोम बनाने वाली ये दिग्गज कंपनी है. कंपनी गाड़ियों, फर्नीचर्स के लिए मैट्रैसेज़, PU Foams बनाती है. Sleepwell, Curlon इसके ब्रांड हैं. Curlon का हाल ही में अधिग्रहण किया था. कंपनी रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल तीनों ही सेगमेंट में अच्छा ग्रोथ देख सकती है. प्राइमरी रॉ मटीरियल ऑयल का डेरिवेटिव है. क्रूड की कीमतों को देखते हुए यहां से प्रेशर कम रहना चाहिए. कंपनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में बिजनेस विस्तार किया है, इसका फायदा इसे आगे मिल सकता है. इसे 1 साल के लिए 1200 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. 

Angel One के समीत चव्हाण ने चुना ये स्टॉक

BUY KNR Constructions

चुनाव को देखते हुए KNR Constructions में खरीदारी की राय है. पिछले 2-3 हफ्तों में 10 से 15 पर्सेंट की तेजी दिखाई है. ब्रॉडर मार्केट को आउटपरफॉर्म कर रहा है. स्टॉक में लगातार वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी है, जो दिखाता है कि स्टॉक में बड़ा मूव आने वाला है. मंथली चार्ट पर दो-तीन सालों के कंसॉलिडेशन फेज से बाहर निकला है. मीडियम से लॉन्ग टर्म में ये 415 तक जा सकता है. हर गिरावट में और खरीदारी की सलाह है. 280-290 तक आता है तो यहां और खरीदारी की सलाह है. 1 साल के लिए इस स्टॉक में 385 से 415 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है.