Stocks to BUY: इस इंडस्ट्री में आने वाला है बूम, पोर्टफोलियो में रख लें ये 3 शेयर
Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म Axis Capital ने इंडियन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की तीन प्रमुख कंपनियों पर अपनी कवरेज शुरू की है. इन कंपनियों में Juniper Hotels, Indian Hotels Company Limited (IHCL), और Lemon Tree Hotels शामिल हैं.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में स्थिर कारोबार के बीच कई इंडस्ट्रीज़ हैं, जिनपर आउटलुक स्ट्रॉन्ग दिख रहा है. खासकर होटल और हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है. ब्रोकरेज फर्म Axis Capital ने इंडियन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की तीन प्रमुख कंपनियों पर अपनी कवरेज शुरू की है. इन कंपनियों में Juniper Hotels, Indian Hotels Company Limited (IHCL), और Lemon Tree Hotels शामिल हैं. कंपनी ने इन स्टॉक्स पर रेटिंग और टारगेट प्राइस जारी किए हैं.
होटल इंडस्ट्री में पॉजिटिव सेंटीमेंट
Axis Capital का मानना है कि होटल इंडस्ट्री का अपसाइकल आगे भी जारी रहेगा. वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान मांग (डिमांड) और आपूर्ति (सप्लाई) के बीच अंतर बना रहेगा. इस अवधि में रूम सप्लाई में 9% CAGR जबकि रूम डिमांड में 12% CAGR की वृद्धि का अनुमान है. 2008-2015 के पिछले अपसाइकल की तुलना में इस बार का ग्रोथ रेट अधिक संतुलित और टिकाऊ है. पिछले चक्र में 15% ग्रोथ रेट के कारण इंडस्ट्री में ओवरसप्लाई हो गई थी, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति बनने की संभावना नहीं है.
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के ग्रोथ ट्रिगर्स
कॉरपोरेट अर्निंग्स में बढ़ोतरी होगी. बिज़नेस ट्रैवल बढ़ेगा, जिससे होटल सेक्टर को लाभ होगा. डोमेस्टिक ट्रैवल का भी फायदा होगा. उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ने से घरेलू यात्रा में वृद्धि होगी. विवाह, सम्मेलन और इवेंट्स में खर्च बढ़ने से होटल सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा. विदेशी पर्यटकों की बढ़ती संख्या भी सेक्टर के लिए पॉजिटिव है. विदेशी पर्यटकों का आना इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक रहेगा.
Hotel Stocks: Target Price
कंपनी | रेटिंग | टारगेट (₹) | अपसाइड टारगेट (%) |
Juniper Hotels | BUY | 442 | 23% |
Indian Hotels | BUY | 976 | 16% |
Lemon Tree | ADD | 153 | 4.50% |
वैल्यूएशन और स्टॉक परफॉर्मेंस
IHCL ने पिछले एक साल में होटल स्टॉक्स के रिटर्न्स में नई ऊंचाई छूई है. हालांकि, अन्य होटल कंपनियों को अब भी IHCL का मुकाबला करना बाकी है.
Valuation
Company Dec 26E EV/ EBITDA
IHCL 40x
Juniper Hotels 26x
Lemon Tree 20x
इस साल अब तक कितना मिला रिटर्न?
IHCL ने 92% का बंपर रिटर्न दिया है.
Lemon Tree ने 23% का रिटर्न दिया है.
Juniper Hotel में 10% की गिरावट रही है.