ओला इलेक्ट्रिक पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है. अगस्त के पहले हफ्ते में 76 रुपए पर इस आईपीओ आया था. इसकी लिस्टिंग फ्लैट हुई थी. लिस्टिंग के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी और 20 अगस्त को यह 157 रुपए के लाइफ हाई पर पहुंच गया. तमाम विवादों के कारण शेयर लगातार डाउनट्रेंड में है इस समय 70 रुपए के ऑल टाइम लो पर कारोबार कर रहा है. Q2 रिजल्ट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज की एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है और उसने BUY की रेटिंग दी है.

Ola Electric Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ola Electric ने पिछले हफ्ते Q2 रिजल्ट जारी किया है. नतीजों के बाद बैंक ऑफ अमेरिका ने इस स्टॉक में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन अपने पुराने टारगेट को 145 रुपए से घटाकर 120 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रॉस मार्जिन स्थिर है. सर्विस सेंटर को लेकर जो परेशानी है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल का आउटलुक अच्छा है. कंपनी आने वाले समय में रीच और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने को लेकर अग्रेसिव है. ब्रोकरेज का टारगेट वर्तमान स्तर से 70% ज्यादा है.

Ola Electric का ग्रोथ रोडमैप

Q2 रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा कि उसका घाटा कम हुआ है और यह 495 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 896 करोड़ रुपए से बढ़कर 1240 करोड़ रुपए रहा. EBITDA लॉस 412 करोड़ से घटकर 353 करोड़ रुपए रहा है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का  33% मार्केट शेयर के साथ लीडरशिप कायम है. मार्च 2025 तक डिस्ट्रीब्यूशन स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 2000 पर पहुंचाई जाएगी. वर्तमान में यह 782 है.  Q4 तक Roadster series लॉन्च कर दी जाएगी. अगले 2 सालों में 20 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च की तैयारी है. देश में EV पेनेट्रेशन तेजी से बढ़ रहा है. टू-व्हीलर  EV का पेनेट्रेशन सितंबर में 7.5% रहा जो अप्रैल 2024 में केवल 4% था. EV scooter का पेनेट्रेशन इस दौरान  11.3% से बढ़कर  21.4% पर पहुंच गया है.

Ola Electric Share Price History

Ola Electric के शेयर ने आज इंट्राडे में 70 रुपए का लाइफ लो बनाया है. 76 रुपए पर तो इसका आईपीओ आया था और शेयर का भाव 157 रुपए तक पहुंच था. अपने हाई से यह शेयर आधा से भी कम हो गया है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 77 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)