Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को पॉजिटिव ट्रिगर्स आ रहे हैं. ग्लोबल बाजारों में तेजी है, ऐसे में देखना होगा कि इस हफ्ते बाजार में थोड़ी स्थिरता आती है या नहीं. पिछले हफ्ते FIIs की ओर से बिकवाली से ज्यादा बड़ी गिरावट आई है, ऐसे में बाजार की चाल को समझना अहम हो जाता है. प्री-ओपनिंग में अच्छी तेजी के संकेत मिल रहे थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच ट्रेडर्स के लिए इंट्राडे में कई शेयरों पर खरीदारी-बिकवाली की राय आ रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने JSW Steel Futures और JSPL Futures में खरीदारी की राय दी है. वहीं, Dalmia Bharat Futures में बिकवाली की राय है.

JSW Steel फ्यूचर्स: BUY

भारत में स्टील आयात में बढ़ोतरी के कारण सरकार स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है. DGTR (Directorate General of Trade Remedies) ने इस विषय में जांच शुरू कर दी है.

खरीद स्तर (Buy Level): 912

लक्ष्य (Targets): 942, 935, 952

स्टॉप लॉस (Stop Loss): 912

JSPL फ्यूचर्स: BUY 

स्टील सेक्टर में समान परिस्थितियों के कारण JSPL (Jindal Steel & Power Limited) भी निवेशकों के लिए आकर्षक दिख रहा है.

खरीद स्तर (Buy Level): 899

लक्ष्य (Targets): 919, 925, 935

स्टॉप लॉस (Stop Loss): 899

Dalmia Bharat फ्यूचर्स: SELL

सीमेंट क्षेत्र में, Dalmia Bharat के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) राजीव बंसल के इस्तीफे की खबरों के चलते स्टॉक पर दबाव देखा जा सकता है.

बिक्री स्तर (Sell Level): 1825

लक्ष्य (Targets): 1770, 1745

स्टॉप लॉस (Stop Loss): 1825