Stocks to BUY: शेयर बाजार में बुधवार (15 जनवरी) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेतों के बीच कई शेयरों पर खबरों और तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते इंट्राडे कारोबार में एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बुधवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दो शेयर चुने हैं, जिनमें एक BSE  में खरीदारी की राय है क्योंकि ब्रोकरेज हाउस की ओर से यहां बुलिश टारगेट आए हैं. वहीं, Shoppers Stop ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे दिए हैं, जिसके बाद इसमें खरीदारी की सलाह है.

Buy BSE Futures

BSE फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 5250 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5500, 5550, 5600 का रहेगा. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने स्टॉक पर कवरेज शुरू की है और 6730 का टारगेट दिया है, जोकि इसके मौजूदा भाव से 30% का अपसाइड है. इसके पहले Jefferies की रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्होंने स्टॉक पर अपनी रेटिंग अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर होल्ड कर दिया था. उन्होंने अपने पुराने लक्ष्य को 3500 से बढ़ाकर 5250 किया है, हालांकि ये करंट मार्केट प्राइस से कम है. इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल की भी BSE पर रिपोर्ट आई थी, जिसमें उन्होंने टारगेट प्राइस को 6500 पर रखा है.

BUY Shoppers Stop

अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए एक नतीजों वाले स्टॉक पर भी अपनी राय दी है. उन्होंने Shoppers Stop में खरीदारी की राय दी है. स्टॉपलॉस 610 पर रखना है और टारगेट प्राइस 628, 640, 650 पर रखना है. कंपनी ने मंगलवार को मजबूत नतीजे पेश किए हैं.

कंपनी का रेवेन्यू 11.4% बढ़कर 1379 करोड़ रहा है. EBITDA 13%  बढ़कर 245 करोड़ रहा है. मार्जिन 17.6% से बढ़कर 17.8% पर रही है. वहीं,  

PAT 37 करोड़ से 41% बढ़कर 52 करोड़ पर रही है.