मार्केट गुरु Anil Singhvi की इन 2 शेयरों में दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन दर्ज किया जा रहा. बाजार की इस हलचल में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज सीमेंट और IT सेक्टर से 2 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन दर्ज किया जा रहा. बाजार की इस हलचल में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज सीमेंट और IT सेक्टर से 2 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. बता दें कि प्राइस हाइक के चलते सीमेंट सेक्टर और मॉर्गन स्टैनली की IT सेक्टर पर रिपोर्ट के चलते फोकस में हैं. उन्होंने Dalmia Bharat और Cyient के शेयर में खरीदारी की राय दी है.
Dalmia Bharat को खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Dalmia Bharat Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर कल 2358 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि शेयर को 2330 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 2385, 2410 और 2455 रुपए का लेवल टच करेगा.
⚡️#StockOfTheDay@AnilSinghvi_ ने आज Dalmia Bharat Fut और Cyient Ltd में दी खरीदारी की राय, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2023
देखिए इस विडियो में...
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaVKst#ZeeBusiness Live: https://t.co/lZAqnkXJcT#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/bZ7nYMAaYP
उन्होंने कहा कि सीमेंट की कीमतों में आई तेजी का फायदा सेक्टर स्टॉक्स को मिलेगा. शेयर वैल्युएशंस गैप के चलते अच्छा साबित हो सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स दक्षिण भारत बेस्ड India Cement और NCL India को भी खरीद सकते हैं. बता दें कि 1 अक्टूबर से दक्षिण और उत्तर भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ेंगी.
Cyient खरीदने की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Cyient में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 1650 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1700, 1725 और 1750 रुपए का टारगेट है. बता दें कि Morgan Stanley ने शेयर पर टारगेट को 1550 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया है. ऐसे में शेयर में इट्राडे में जोरदार तेजी देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 AM IST