मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेड के लिए चुने 2 शेयर, खरीदारी और बिकवाली की स्ट्रैटेजी, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज ट्रेंड के विपरित ट्रेड करें. उन्होंने नतीजों वाले शेयरों को ट्रेड के लिए पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. प्रमुख इंडेक्स पर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज ट्रेंड के विपरित ट्रेड करें. उन्होंने नतीजों वाले शेयरों को ट्रेड के लिए पिक किया है. खरीदारी और बिकवाली के लिए मार्केट गुरु ने Interglobe और UPL के शेयर को स्टॉक ऑफ द डे चुना है.
इस शेयर में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में UPL Fut को बेचें. शेयर को 544 रुपए के स्टॉपलॉस से बिकवाली की राय दी है. शेयर पर नीचे में 515, 500 और 485 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. इस दौरान कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गयी. कंपनी को 1087 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले 1217 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. आय भी करीब 28 फीसदी घटी है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 5, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Interglobe Futures में खरीदारी और UPL Futures में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/lIRNCst9Kk
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
वायदा बाजार में खरीदारी के लिए Interglobe Fut को पिक किया है. मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर को 3080 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर पर 3200 और 3250 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर पर धमाकेदार नतीजों का असर देखने को मिल सकता है. Q3 में EBITDAR 123% बढ़ा है. मुनाफे में 15 गुना का इजाफा हुआ है.
08:47 AM IST