Stocks to Buy: ये 5 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लो, 47% तक मिल सकता है रिटर्न
Stocks to Buy: बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (AnandRathi) ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्टॉक्स लिये हैं. इन स्टॉक्स में 47 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से क्वालिटी शेयरों में पैसा बनाने का भी मौका है. कॉरपोरेट डेवलपमेंट और अर्निंग्स सीजन में दमदार नतीजों के दम पर कई शेयर आकर्षक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (AnandRathi) ने लंबी अवधि के नजरिए से कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्टॉक्स लिये हैं. इन स्टॉक्स में 47 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Torrent Pharmaceuticals Ltd
Torrent Pharmaceuticals के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,915 रुपये का है. 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1,581 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 334 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Eris Lifesciences Ltd
Eris Lifesciences के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 860 रुपये का है. 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 715 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 145 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Karur Vysya Bank
Karur Vysya Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 115 रुपये का है. 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 93 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sagar Cements Limited
Sagar Cements के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 283 रुपये का है. 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 193 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 90 रुपये या करीब 47 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Navin Fluorine
Navin Fluorine के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5,400 रुपये का है. 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 4,429 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 971 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)