Best Stocks to Buy: ₹200 से सस्ते मल्टीबैगर बैंक स्टॉक ने 6 महीने में पैसे किये डबल; अभी और होगी कमाई, ये है नया टारगेट
Best Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (Anandrathi) ने 200 रुपये से कम कीमत के इस बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. शुक्रवार (4 नवंबर) के शुरुआती कारोबार में स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. शुक्रवार को स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया.
Best Stocks to Buy: US फेड के फैसले के बाद शेयर बाजारों में दबाव देखा जा रहा है. शुक्रवार (4 नवंबर) को घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले. ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. घरेलू स्तर पर कंपनियों के सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के बाद कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक शेयर कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) भी हैं. कर्नाटक बैंक के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे दमदार रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आनंदराठी (Anandrathi) ने 200 रुपये से कम कीमत के इस बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. शुक्रवार (4 नवंबर) के शुरुआती कारोबार में ही कर्नाटक बैंक में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. कर्नाटक बैंक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. इसमें बीते 6 महीने में ही निवेशकों के पैसे डबल हो गए. 4 नवंबर 2022 को शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
Karnataka Bank: क्या है ब्रोकेरज की राय
ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी (Anandrathi) ने कर्नाटक पर इन्वेस्टमेंट रेटिंग अपग्रेड कर Buy की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे मजबूत रहे हैं. बिजनेस ग्रोथ ने रफ्तार पकड़ी है. मार्जिन्स में तेज बढ़ोतरी और निगेटिव प्रोविजन्स के चलते बैंक ने दूसरी तिमाही में दमदार प्रॉफिटैबिलिटी दर्ज की है. रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.7 फीसदी रहा. महामारी से जुड़ी ज्यादातर चिंताएं खत्म हो गई हैं. मैनेजमेंट का फोकस अब ग्रोथ पर है. बैंक के लिए रिटेल लोन्स में मजबूत डिमांड, एनपीए में कमी, मार्जिन में अच्छा सुधार पॉजिटिव संकेत हैं.
6 महीने में पैसा डबल, अभी होगी कमाई
कर्नाटक बैंक का स्टॉक शुकवार को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. बीते 5 दिन में शेयर करीब 33 फीसदी उछल चुका है. पिछले 6 महीने में ही शेयर निवेशकों के पैसे दोगुना कर चुका है. 4 मई 2022 को शेयर का भाव 62.40 रुपये पर था. जोकि 3 नवंबर 2022 को 120.45 रुपये पर दर्ज किया गया. इस तरह निवेशकों को महज 6 माह में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला.
बेहतर आउटलुक को देखते हुए आनंदराठी ने स्टॉक पर 140 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 3 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 120.45 रुपये पर रहा. इस तरह मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 4 नवबर 2022 के सेशन में NSE पर स्टॉक ने 52 हफ्ते का हाई (129.90 रुपये) बनाया.
Karnataka Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
कर्नाटक बैंक का जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान नेट प्रॉफिट 228 फीसदी (YoY) उछलकर 411.5 करोड़ रुपये रहा. यह अबतक का रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा है. पिछले साल की सितंबर तिमाही में बैंक को 125.45 का मुनाफा हुआ था. बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 26 फीसदी (YoY) उछलकर 637.10 करोड़ से 802.73 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.15 फीसदी से सुधरकर 3.15 फीसदी हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें