रफ्तार पकड़ने को तैयार है ये Auto Stock, 5 ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया टारगेट, फेस्टिव सीजन में चमकेगा पोर्टफोलियो!
दमदार फंडामेंटल वाले शेयर मार्केट की कमजोरी में सस्ते भाव पर मिल रहे. फेस्टिव शुरू हो गया है, जिसके चलते ऑटो सेक्टर फोकस में है. इसमें मारुति सुजुक की शेयर ब्रोकरेज की रडार पर है.
Auto Stocks to Buy: शेयर बाजार में हर रोज निवेशकों के लिए दमदार मुनाफा का मौका बनता है. खास बात यह है कि दमदार फंडामेंटल वाले शेयर मार्केट की कमजोरी में सस्ते भाव पर मिल रहे. फेस्टिव शुरू हो गया है, जिसके चलते ऑटो सेक्टर फोकस में है. इसमें मारुति सुजुक की शेयर ब्रोकरेज की रडार पर है. क्योंकि शेयर पर सितंबर में 5 ब्रोकरेज हाउसेज ने टारगेट बढ़ाए हैं.
मारुति पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
ब्रोकरेज नया टारगेट पुराना टारगेट
Citi 13,600 13,200
Jefferies 12,000 11,500
Morgan Stanley 11,963 11,164
Bernstein 11,750 10,800
JP Morgan 9,200 8,800
क्यों भागेगा मारुति सुजुकी का शेयर?
1. मार्केट शेयर में लगातार बढ़त
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
महीना मार्केट शेयर (%)
August 42.4%
July 41.4%
June 41.1%
May 39.6%
April 38.9%
Source: FADA
2. बेहतर SUV Mix से मार्जिन बढ़ने का अनुमान
Q2FY24 में मार्जिन 9% से बढ़कर 11% (YoY) होने का अनुमान
भारत में अब नंबर 1 SUV मैन्युफैक्चरर बन चुकी है: मैनेजमेंट
3.त्योहारी सीज़न में कंपिटिटर के मुकाबले आउटपरफॉर्म करेगी
Fronx, Grand Vitara, Jimmy और Invicto जैसी गाड़ियों की शानदार बुकिंग
4.AGM में चेयरमैन के बड़े बयान
8 साल में सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 2X कर 40 लाख यूनिट्स करेगी
FY31 तक एक्सपोर्ट वॉल्युम 3 गुना से बढाकर 8,00,000 लाख यूनिट्स करेगी
FY24 में क्षमता विस्तार के लिए 8000 करोड़ रुपए का कैपेक्स करेगी
मारुति सुजुकी: PE अनुमान
FY23 31.2x
FY24E 27.6x
FY25E 25.2x
FY26E 23.6x
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:45 PM IST