नए साल में पैसा बनाने वाले स्टॉक्स की लिस्ट तैयार; Buy-Sell के लिए नोट करें टारगेट और SL
कैश मार्केट से कुछ शेयरों पर खरीदारी की राय दी गई है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं. एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए इन शेयरों पर खरीदारी और बिकवाली की राय दी है.
Stocks Of The Week: शेयर बाजार से कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर हफ्तेभर में कमाई के लिए दिए गए हैं. हफ्तेभर में मोटा पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में इन शेयरों पर खरीदारी कर सकते हैं. इनमें से कुछ शेयर वायदा बाजार से चुने गए हैं. इसके अलावा कुछ शेयरों पर एक्सपर्ट ने बिकवाली की भी राय दी है. बिकवाली की राय वायदा बाजार से दी गई है. कैश मार्केट से कुछ शेयरों पर खरीदारी की राय दी गई है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं. एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए इन शेयरों पर खरीदारी और बिकवाली की राय दी है.
हफ्तेभर में यहां बनेगा मोटा पैसा!
1. मेहुल कोठारी की राय
IPCA Labs - Buy
Target - 1670/1700
Stop Loss - 1580
2. कुणाल सरावगी की पसंद
Lupin Fut - Buy
Target Price - 2300/2325
Stop Loss - 2212
3. राकेश बंसल की 3 शेयरों पर राय
Zomato Fut - Sell
Target - 253
Stop Loss - 282
BHEL Fut - Sell
Target - 220
Stop Loss - 242
KEI Industries - Buy
Target Price - 4560
Stop Loss - 4200
4. संदीप जैन की Buy Call
Lumax AutoTech - Buy
Target - 680/690
Stop Loss - NA
Subros - Buy
Target - 710/730
Stop Loss - 625
5. सुमीत बगडिया की सलाह
Cipla - Buy
Target Price - 1540/1560
Stop Loss - 1475
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)