हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में शेयर बाजारों ने सुस्ती के साथ शुरुआत की है. सुस्त बाजार के बीच एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए कुछ स्टॉक्स चुने हैं, ये शेयर हफ्तेभर की कमाई के लिए दिए गए हैं. इन शेयरों में एक्सपर्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है. हालांकि बाजार की सुस्त शुरुआत की वजह से कुछ शेयरों में मामूली एक्शन देखने को मिल सकता है लेकिन एक्सपर्ट के बताए शेयर दिए गए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के साथ खरीदे जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ खास बातचीत में कुछ दमदार शेयरों को चुना है. हालांकि 30 सितंबर को शेयर बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की. ऐसे में निवेशकों के पास दांव लगाने का सही मौका है. 

हफ्तेभर के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

NMDC - Buy

Target Price - 244

Stop Loss - 231

2. कुणाल सरावगी की पसंद

Granules India - Buy

Target Price - 580/590

Stop Loss - 552

3. संदीप जैन के दमदार पिक

Bank of Baroda - Buy

Target Price - 263/265

Stop Loss - 245

Balmer Lawrie - Buy

Target Price - 295/305

Stop Loss - NA

Fine Organic - Buy

Target Price - 5390/5450

Stop Loss - NA

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)