BEL, HUL समेत खरीद लें ये शेयर! एक स्टॉक की बिकवाली पर भी बनेगा पैसा, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडर्स अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है.
Stocks Of The Week: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की. बाजार की कमजोर शुरुआत और गिरावट के बीच इंट्राडे स्टॉक्स में दांव लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कुछ दमदार शेयरों को चुना है. इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडर्स अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है.
इंट्राडे के लिहाज से खरीदें ये शेयर
1. संदीप जैन की पसंद
ICICI Lombard - Buy
Target - 2090
Stop Loss - 1950
TCPL Packaging - Buy
Target - 3450/3490
Stop Loss - 3190
2. राकेश बंसल की पसंद
BEL - Buy
Target Price - 330
Stop Loss - 307
PI Ind Fut - Sell
Target Price - 3870
Stop Loss - 4080
3. कुणाल सरावगी ने चुने ये शेयर
ICICI Bank - Buy
Target Price - 1370/1390
Stop Loss - 1330
PFC - Buy
Target - 515/525
Stop Loss - 498
4. मेहुल कोठारी इस शेयर पर बुलिश
Bharat Dynamics - Buy
Target - 1350
Stop Loss - 1195
5. सुमीत बगडिया की इस शेयर पर Buy Call
HUL - Buy
Target Price - 2450/2500
Stop Loss - 2340
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)