Stocks Of The Week: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (2 दिसंबर) को शेयर बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार हल्की रिकवरी भी देखने को मिली. शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. ये शेयर हफ्तेभर में मोटी कमाई के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों पर एक्सपर्ट ने हफ्तेभर में तगड़ी कमाई के लिए लिहाज से खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है और टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी सलाह दी है. 

एक्सपर्ट ने चुने ये शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की पसंद

Dixon Tech - Buy

Target Price - 16323

Stop Loss - 15463

2. मेहुल कोठारी ने चुना ये शेयर

Waree Energies - Buy

Target Price - 2900

Stop Loss - 2550

3. सुमीत बगडिया की दमदार पिक

DLF - Buy

Target Price - 840/850

Stop Loss - 800

4. संदीप जैन कहां बुलिश 

Hudco - Buy

Target Price - 260

Stop Loss - 230

R System - Buy

Target Price - 540/560

Stop Loss - 470

Swaraj Engine - Buy

Target Price - 3350/3430

Stop Loss - 3070

5. कुणाल सरावगी की राय

Exide Ind - Buy

Target Price - 465/480

Stop Loss - 447

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)