Stocks of the Week: बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स में 800 अंक की गिरावट दर्ज हुई और निफ्टी 50 इंडेक्स 23200 के भाव के नीचे ट्रेड करता हुआ नजर आया. मार्केट में इतनी भारी गिरावट के बीच हफ्तेभर के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कुछ स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. हालांकि एक मार्केट एक्सपर्ट ने वायदा बाजार से बिकवाली की राय के साथ एक स्टॉक को चुना है. बाजार की इस भारी गिरावट के बीच अगर निवेशकों या ट्रेडर्स को खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में तीन स्टॉक्स पर खरीदरी दी है और एक शेयर पर बिकवाली की राय दी गई है. 

हफ्तेभर में यहां होगी कमाई!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मेहुल कोठारी ने चुना ये शेयर

Just Dial - Buy

Target Price - 1150

Stop Loss - 970

2. राकेश बंसल की सलाह

PB Fintech Fut - Sell

Target Price - 1757

Stop Loss - 1933

3. कुणाल सरावगी की पसंद

Divi's Lab - Buy

Target Price - 6000

Stop Loss - 5730

Equinox India - Buy

Target Price - 150

Stop Loss - 129

4. संदीप जैन की दमदार पिक 

HUL - Buy

Target Price - 2550/2570

Stop Loss - 2410

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)