सोमवार को भारी गिरावट के साथ मंगलवार (6 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ खुले हैं. भारतीय शेयर बाजारों को रिटेल इन्वेस्टर का बड़ा सहारा है और गिरावट के अगले दिन बाजार में खरीदारी का माहौल है. शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के दौरान खरीदारी करनी है और मोटा मुनाफा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट के बताए शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग से लेकर पोजिशनल ट्रेडिंग तक है. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताया है. 

तेजी के माहौल में खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

BirlaSoft - Buy

Target - 596

Stop Loss - 566

2. विकास सेठी की पसंद

Deepak Nitrite - Buy

Target - 3050

Stop Loss - 2910

Power Mech - Buy

Target - 6000

Stop Loss - 5650

Sandhar Tech - Buy

Target - 690

Stop Loss - 660

3. अविनाश गोरक्षकर ने चुना ये शेयर

BLS Intl - Buy

Target - 475

Duration - 6-12 महीने

4. सुमीत बगडिया का फेवरेट शेयर

Marico - Buy

Target - 690/700

Stop Loss - 655

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)