Stocks Of The Day: शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडर्स की तगड़ी कमाई हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कुछ दमदार स्टॉक्स चुने हैं. इन शेयरों पर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल, कुणाल सरावगी, सुदीप शाह समेत कई सारे मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए इन स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. बाजार के खुलने से पहले इन शेयरों पर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है. 

इंट्राडे ट्रेडिंग वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. स्नेहा पोद्दार की सलाह

Nuvama Wealth - Buy

Target - 9000

Stop Loss - NA

2. राकेश बंसल को पसंद ये शेयर

L&T - Buy

Target Price - 3970

Stop Loss - 3897

3. कुणाल सरावगी की दमदार पिक

IRFC - Buy

Target Price - 170/175

Stop Loss - 161

4. सुदीप शाह की सलाह

Jupiter Wagons - Buy

Target Price - 620

Stop Loss - 530

5. सुमीत बगडिया इस शेयर पर बुलिश 

Shriram Finance - Buy

Target - 3325/3350

Stop Loss - 3170

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)