शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए इंट्राडे स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हो गई है. मार्केट एक्सपर्ट ने अपने इंट्राडे स्टॉक्स दिए हैं. साथ में वहां खरीदारी की राय भी दी है. मार्केट एक्सपर्ट इन शेयरों पर बुलिश हैं और यहां खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं और इन्हें दिए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. बता दें कि बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है लेकिन इसके बीच भी शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड हाई लेवल छू रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास दांव लगाने और पैसा कमाने का दमदार मौका है. 

इंट्राडे के लिए खरीदें ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की दमदार पिक

Piramal Pharma - Buy

Target Price - 230

Stop Loss - 214

2. अंबरीश बलिगा की राय

Bayer Crop - Buy

Target Price - 8250

Stop Loss - NA

3. कुणाल सरावगी ने चुने ये शेयर

Power Grid Fut - Buy

Target Price - 359/365

Stop Loss - 344

Nalco - Buy

Target Price - 196/200

Stop Loss - 187

4. मेहुल कोठारी इस शेयर पर बुलिश

Mazagon Dock - Buy

Target Price - 4300/4350

Stop Loss - 4150

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)